पठानकोट : स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

0
424

राज चौधरी, पठानकोट :
लायंस क्लब पठानकोट की ओर से अध्यक्ष लायन राजीव खोसला एमजेएफ की अध्यक्षता में एवलन गर्ल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल में पौधारोपण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विशेष तौर पर जिला गवर्नर जी.एस सेठी उपस्थित हुए। इस अवसर पर स्कूल परिसर में क्लब सदस्यों की ओर से फलों एवं छायादार विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए। अध्यक्ष राजीव खोसला एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन व सचिव समीर गुप्ता ने कहा कि लायंस क्लब का मुख्य उद्देश्य मानवता के कल्याण हेतु कार्य करना है, जिसके चलते क्लब द्वारा समय-समय पर प्रोजेक्ट आयोजित किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधे लगाना अति जरूरी है तथा इसके लिए हर किसी को आगे आकर वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए तथा उसकी पूरी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब द्वारा इसके लिए एक मुहिम शुरू करके शहर के विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाए जाएंगे तथा उनकी पूरी देखभाल भी की जाएगी। इस अवसर पर सचिव समीर गुप्ता, पीआरओ नरेंद्र महाजन, चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी, डीसीएस जनक सिंह, डिस्ट्रिक्ट पीआरओ संजीव गुप्ता, अवतार अबरोल, शरणजीत सिंह राकेश अग्रवाल, अशोक बाम्बा, प्रिंसिपल मनजीत मल आदि उपस्थित थे।