Herbal Garden Of Civil Hospital Panipat : सिविल हॉस्पिटल पानीपत के हर्बल गार्डन में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन 

0
226
Herbal Garden Of Civil Hospital Panipat
Herbal Garden Of Civil Hospital Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Herbal Garden Of Civil Hospital Panipat, पानीपत : सिविल हॉस्पिटल पानीपत के हर्बल गार्डन में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन डॉ अमित पोरिया डिप्टी मेडिकल सुप्रिडेंट सिविल अस्पताल पानीपत की देखरेख में हुआ। डॉ अमित पोरिया ने बताया कि सिविल अस्पताल में हर्बल गार्डन का निर्माण किया जा रहा है। राजकीय महाविद्यालय पानीपत में सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि आज कपूर तुलसी, लेमनग्रास, नागदौन, मोरिंगा, लहसुन बेल, सुख शांति, एलोवेरा, तेजपत्ता, मधुमालती, जूही, केला सहित दो दर्जन से अधिक औषधीय गुणों से युक्त पौधे रोपित किए गए। डॉ अमित पोरिया ने कहा कि भारत में लगभग 3000 सालों से आयुर्वेदिक दवाओं का प्रयोग किया जा रहा है। विश्व में लगभग 10000 से अधिक आयुर्वेदिक पौधों में से भारतीय उपमहाद्वीप में 1200 से 1500 आयुर्वेदिक पौधे रह गए हैं जो लगातार विलुप्त हो रहे हैं। हम सब मिलकर ही इन विलुप्त हो रहे पौधों का संरक्षण कर सकते हैं। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने कहा कि स्वेच्छा से व बिना सिविल अस्पताल पानीपत का एक भी पैसा खर्च किए डॉ अमित पोरिया के साथ मिलकर हर्बल गार्डन का निर्माण जल्द पूर्ण कर दिया जाएगा। डॉ अमित पोरिया ने पौधारोपण व श्रमदान अभियान में शामिल होने के लिए सभी का धन्यवाद किया। इस दौरान प्रोफेसर पंकज चौधरी आर्य कॉलेज पानीपत, प्रोफेसर पार्थ सारथी राजकीय महिला महाविद्यालय मतलौडा, सोहन चहल, सत्यवान, ज्वाला, प्रवेश, बिजेंद्र, तेजेन्द्र, नवनीत, अमन, भारती, रोजी, विधि आदि मौजूद रहे।