संजीव कुमार, रोहतक:
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के गणित विभाग में विभाग के शोधार्थियों और भूतपूर्व छात्रों के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।
विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार ने बताया इस आयोजन में लॉकडाउन के दौरान सभी नव पंजीकृत शोधार्थियों  एवं पीएचडी पात्रता प्राप्त करने वाले शोधार्थियों समेत विभाग के भूतपूर्व छात्रों ने एक-एक कर फलदार और औषधियों के वृक्ष लगाए। उन्होंने कहा कि पेड-पौधे पर्यावरण में आॅक्सीजन के उत्पादन का एकमात्र स्रोत हैं, वे कार्बन डाइआॅक्साइड के स्तर को कम करने में मदद करते है।
कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार एवं वरिष्ठ प्रो. जगदीश नांदल ने पौधा लगाकर किया। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या से उबरने के लिए पेड़ लगाना कुछ महत्वपूर्ण विकल्पों में से एक बन गया है। इस अवसर पर प्रो. जे एस सिक्का, प्रो. दलीप सिंह, प्रो. सुमित गिल, डॉ सीमा मेहरा ,डॉ अंजू पंवार, डॉ जगबीर सिंह,  डॉ एकता नरवाल, डॉ मीनाक्षी हुड्डा,  डॉ पूनम रेढू, डॉ सोनिका, नेहा फोगाट एवं विभाग के शोधार्थी अमित कुमार, ज्योति हुड्डा, मोनिका, पिंकी, प्रियंका, नीरज कुमार, नीरज तक्षक, प्रदीप, आशीष, अरविंद, दिपसी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विभाग के पीएचडी पात्रता प्राप्त शोधार्थियों विनोद, रवि प्रकाश, मंजीत सिंह, गुरविंदर सिंह अथवा नव पंजीकृत शोधार्थी काजल, सुजाता, ज्योति घणघस, मीनाक्षी, कोमल, अंशु,रेणु,  सुनीता, रेखा, प्रवीण, निकिता, अंजलि, पूजा आदि ने पौधा रोपण किया व लगाए गए पेड़ों के रख-रखाव की शपथ ली। सामाजिक दूरी एवं कोविड-19 से बचाव का पूरा ध्यान रखा गया।