मुखर्जी के बलिदान दिवस पर पौधरोपण

0
464
shyama prasad
shyama prasad

भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आज चंडीगढ़ में एम.एल.ए हॉस्टल स्थित बीजेपी पार्टी आफिस प्रांगण में त्रिवेणी पौधारोपण किया।

श्री बराला ने डॉ मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और इसके बाद पीपल, नीम और बड़ यानी त्रिवेणी रोपण किया। उल्लेखनीय है कि डॉ मुखर्जी को याद करते हुए प्रदेश बीजेपी की ओर से 23 जून से लेकर छह जुलाई तक पौधारोपण पखवाड़ा मनाया जायेगा। इस दौरान करीब एक लाख वृक्ष लगाए जायेंगे।

इस अवसर पर विधायक दीपक मंगला, विधायक श्री लक्ष्मण नापा, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव अजय गौड़, पंचकूला युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सहित पार्टी के कार्यकत्र्ता मौजूद रहे। बराला ने आज डॉ मुखर्जी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश की एकता, अखंडता बनाये रखने के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।