स्वच्छ और प्रदूषण रहित वातावरण के लिए पौधारोपण जरूरी: कौशिक

0
247
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खंडालवा में पौधारोपण
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खंडालवा में पौधारोपण

मनोज वर्मा कैथल:
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खंडालवा के प्रांगण में विद्यालय में छठी से आठवीं व नौवीं से 12वीं के बच्चों की ओर से पौधारोपण किया गया। उल्लेखनीय है कि मानसून सत्र में हर वर्ष विभाग की ओर से नर्सरी के माध्यम से विद्यालयों में पौधारोपण किया जाता है।

आक्सीजन का भंडार होते हैं ये पेड़

इस अवसर पर प्रधानाचार्य वीरेंद्र कौशिक ने कहा कि स्वच्छ व प्रदूषण रहित वातावरण के लिए पौधारोपण जरूरी है। हमारा यह कर्तव्य है कि, हम सभी एक-एक पौधा अवश्य लगाएं और पूरा वर्ष उस पौधे की देखभाल करें, जिससे कि वह बड़ा होकर ना केवल छाया दे, बल्कि आॅक्सीजन का भंडार भी प्रचूर मात्रा में हम सब के लिए उपलब्ध रहे। विद्यार्थियों ने इस कार्य को बड़े चाव से किया और शपथ भी ली कि, जब तक वो विद्यालय में रहेंगे हर पौधे की जिम्मेवारी उनकी रहेगी। आज इस कड़ी में लगभग सौ पौधे लगाए गए। इसके अतिरिक्त कुछ पौधे बच्चों को भी वितरित किए, जिससे कि वह अपने घर व आसपास के वातावरण को भी शुद्ध और प्रदूषण रहित रखने के सरकार के इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।