संजीव कुमार, रोहतक :
हर वर्ष की भांति इस बार भी एलपीएस बोसार्ड व यूनिवर्सल परेसिशन स्करूज द्वारा आयोजित, रोटरी क्लब आफ रोहतक, नगर निगम रोहतक, बी पी जैन स्किल डैवलमेंट सेंटर व हरियाणा फोरेस्ट डिपार्टमैंट रोहतक के तत्वावधान में पर्यावरण को बचाने के लिए चलाई जा रही मेघा मुहिम के तहत सैक्टर-1 में स्थित माडल पार्क में 127 पौधे 6 फुट से लेकर 8 फुट तक लगाए गए व पार्क के सारे प्रांगण को हरा भरा कर दिया और मुहिम का शुभारंभ किया। पार्क का वातावरण एकदम स्वच्छ हो गया। जिससे पार्क में आने वाले लोगों को स्वच्छ हवा व स्वच्छ आक्सीजन मिल सके और पर्यावरण की रक्षा की जा सकें। प्रशासन द्वारा बनाये गये नियमों का पालन करते हुए पहले सभी औजारों को सेनिटाईज किया और सभी ने अपने हाथों को सैनिटाईज किया।
मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया इस अवसर पर मुख्यातिथि समाज सेवी उद्योगपति राजेश जैन, वार्ड नं. 11 के पार्षद कदम सिंह अहलावत व उपस्थित सभी सदस्यों ने 127 पौधे लगा कर पौधारोपण मुहिम का शुभारंभ किया। जिसमें अमलतास, कनेर, अमरूद, जामुन, नीम, बड़, पीपल के पौधे रोपण किये। पौधों की देखरेख व पानी देने की जिम्मेवारी पार्क में बनी समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने ली और कहा की हम पौधों में निरंतर पानी देकर इनकी पूरी तरह से देखभाल करेंगे और पार्क को हरा भरा बनाएगे।
समाज सेवी उद्योगपति राजेश जैन ने कहा जब से दुनिया शुरू हुई है, तभी से इंसान और कुदरत के बीच गहरा रिश्ता रहा है। पेड़ों से पेट भरने के लिए फल-सब्जियां और अनाज मिला।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.