रोहतक, 7 अप्रैल:
Plantation Drive: एक नया सवेरा समिति द्वारा राज्य प्रधान एडवोकेट चेतना अरोड़ा की अगुवाई में आज स्थानीय हुडा कॉम्पलेक्स स्थित पार्क में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पौधारोपहण से ही हमारा वातावरण हरा-भरा हो सकता है। बढ़ते प्रदूषण की समस्या से आज हर कोई परेशान है और इसके गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ रहे हैं। इसलिए सभी को चाहिये कि वे ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें ताकि पृथ्वी से प्रदूषण का नामो-निशान मिट जाये।
Read Also : बरकतों और रहमतों का महीना है रमजान : सईदूर रहमान: Statement Of Saidoor Rahman
एक नया सवेरा समिति ने चलाया पौधारोपण अभियान (Plantation Drive)
इस अवसर पर एडवोकेट मधुर अरोड़ा ने कहा कि हम पौधारोपण के साथ-साथ इनकी देखभाल का जिम्मा भी लेते हैं तथा समिति के सदस्य बार-बार यहां आकर इन पौधों की देखभाल करेंगे। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के उपप्रधान रोहित सुहाग व संयुक्त सचिव तृप्ता शर्मा द्वारा पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर ये सभी रहे मौजूद (Plantation Drive)
वहीं समिति के संरक्षक एडवोकेट मधुर अरोड़ा, सीमा कादियान, बृजेश, विकास परूथी, संतोष राघव, अजय धींगड़ा, अनिल सचदेवा, राजेश अरोड़ा, बिमला आदि के अलावा भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजरानी शर्मा, जिलाध्यक्ष ऊषा शर्मा, महामंत्री संगीता सिंगल, उपाध्यक्ष सुनीता सेन, वीना सिक्का, रेखा जैन व विकास पंवार आदि ने भी पौधे लगाये।
Read Also : आस एहसास ने जरूरतमंद औरतों को जागरूक कर मनाया वर्ल्ड हेल्थ डे: World Health Day