आकोदा की ढाणी में ग्रामीण पुस्तकालय के वाटर कूलर में आरओ सिस्टम का उद्घाटन

0
337
Plantation done under water campaign

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

उपायुक्त जयकृष्ण आभीर ने आज जिला के गांव आकोदा की ढाणी में राजकीय प्राथमिक पाठशाला में ग्रामीण पुस्तकालय के वाटर कूलर में आरओ सिस्टम का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान के तहत पौधारोपण किया तथा जल संचयन के लिए ग्रामीणों को अपने संबोधन के माध्यम से प्रोत्साहित किया।

दरअसल प्रत्येक मंगलवार को महेंद्रगढ़ प्रशासनिक भवन में लगने वाले कैंप कार्यालय में गांव के युवाओं ने वाटर कूलर की मांग करी थी जिस पर उपायुक्त ने यह जिम्मेदारी विनोद श्यामपुरिया को दी थी। विनोद श्यामपुरिया ने उसी दिन वाटर कूलर लगवा दिया था जिसका आज उद्घाटन करने खुद डीसी पहुंचे। इस मौके पर उपायुक्त ने स्कूल के पास बनाए गए खेल मैदान का भी निरीक्षण किया। यहां पर प्रमोद फौजी द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। उपायुक्त ने प्रमोद के कार्यों की सराहना की। डीसी ने कहा कि हर नागरिक को अपने गांव में किसी न किसी एक कार्य के लिए इसी तरह योगदान देना चाहिए ताकि बच्चे नशे की प्रवृत्ति से दूर रहें और वे सकारात्मक होकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते चले।

 

उपायुक्त ने किया मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान के साथ जुड़ने का आह्वान

Plantation done under water campaign

उन्होंने कहा कि जब हम सब मिलकर कोई काम करते हैं तो वह उस गांव में समाज के लिए ज्यादा उपयोगी रहता है। जिस कार्य के साथ ग्रामीण व्यक्तिगत रूप से जुड़े होते हैं वही काम ज्यादा सफल रहता है। डीसी ने सभी ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे गांव की गलियों में कच्ची जगह पर छोटे गड्डे खोदें ताकि पानी गलियों में ना खड़ा होकर जमीन में संचयन हो। उन्होंने मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर हेड टीचर मनीषा, लेक्चरर विनोद कुमार, लेक्चरर अनिल यादव, सुनिल कुमार जेबीटी, कर्मवीर जेबीटी, राजेंद्र सिंह ड्राइंग टीचर, एनसीसी ऑफिसर राकेश मास्टर, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ से एनसीसी कैडेट अभिषेक, मनीष, रोहित, केशव, सुमित, आशीष, नवीन, मनजीत सहित गांव के युवा बच्चे उपस्थित थे।

 

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन