समाजसेविका बलदीश कौर के नेतृत्व में गांव पूर्णिया में किया गया पौधरोपण

0
305
Plantation Done In Village Purnia
Plantation Done In Village Purnia

जगदीश , नवांशहर:
गांव पूनिया में समाजसेविका बलदीश कौर के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम करवाया गया । इस मौके पर गांव के स्कूल श्मशानघाट तथा फिरनी पर लगभग 200 के करीब फलदार शानदार तथा अन्य सजावटी फूलों के बूटे लगाए गए ।

इस मौके पर अन्य सदस्य मौजूद रहे

कार्यक्रम में पुरुषोत्तमलाल अमरदीप बंगा ,कुलजीत सिंह सरहाल , जसबीर सिंह, सुरिंदर कुमार ,नरिंदरजीत ,सर्बजीत , जगजीत सिंह सोढी ,इंद्रजीत सिंह मान , बी ए सैणी ,तथा बलदीश कोर के परिवारिक सदस्य मौजूद रहे ।

ये भी पढ़ें : रक्तदान संपूर्ण जीवन का सबसे बड़ा दान एवं सेवा: तरुण छोकरा

ये भी पढ़ें : पोषण माह के दौरान पानीपत के ददलाना में निकाली गई जागरूकता रैली

ये भी पढ़ें : प्रोफेसर दलजीत कुमार को राज्य स्तरीय हरियाणा भीम रत्न अवार्ड से नवाजा गया

ये भी पढ़ें : स्काउट्स के छात्रों व इन्चार्ज को किया सम्मानित

ये भी पढ़ें : श्री सनातन धर्म रामलीला कमेटी की ओर से दशहरा उत्सव मनाने के लिए बंगा में श्री हनुमान ध्वजा स्थापित की

 Connect With Us: Twitter Facebook