आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत के हर्बल गार्डन व पक्षी विहार में जिला पानीपत सूचना प्रबंधक, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना इंजि. सोहन सिंह ग्रोवर व चिकित्सक सामाजिक कार्यकर्ता धर्मवीर सिंह सिविल अस्पताल पानीपत ने महाविद्यालय में प्रिंसिपल संजू अबरोल व इको क्लब प्रभारी प्रो. दलजीत कुमार, डॉ तकदीर सिंह, अनिल माली तथा विद्यार्थियो के सहयोग से इमली, कपूर, जाल, दालचीनी सहित आधा दर्जन पौधे रोपित किए।
हर्बल गार्डन आने वाली पीढ़ी के लिए संजीवनी बूटी का काम करेगा
सोहन सिंह ग्रोवर ने कहा कि वृक्ष हमे ऑक्सीजन के साथ अनेक प्रकार की दवाई भी देते हैं जो हमारे जीवन के लिए संजीवनी बुटि का काम करते है। प्रो. दलजीत कुमार द्वारा स्थापित हर्बल गार्डन आने वाली पीढ़ी के लिए संजीवनी बूटी का काम करेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से इतिहास विषय के प्रो. दलजीत कुमार स्वयं निस्वार्थ भाव से पौधारोपण करके अपने विद्यार्थियो व दूसरे लोगों जागरुक कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है।
हर्बल गार्डन व पक्षी विहार में श्रमदान भी किया
प्रिंसिपल संजू अबरोल ने कहा कि बढ़ते उद्योगों व अंधाधुंध पेड़ो की कटाई के कारण प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है जिसे कम करने के लिए हमे प्रो. दलजीत कुमार की तरह अधिक से अधिक पौधे रोपित करने चाहिए। आने वाली पीढ़ियों को ऑक्सीजन की कमी झेलनी पड़ेगी। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि आज इको क्लब के अन्तर्गत लगभग 50 पर्यावरण प्रहरियों ने स्वेच्छा से हर्बल गार्डन व पक्षी विहार में श्रमदान भी किया। इको क्लब प्रभारी ने सभी मेहमानों व विद्यार्थियो का आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें : अवैध माइनिंग पर एसपी, डीसी, निगम कमिश्नर और डॉक्टर को नोटिस
ये भी पढ़ें : हादसा: नदी में गिरा 26 जवानों को ले जा रहा वाहन, 7 की मौत
ये भी पढ़ें : आयुष स्वास्थ्य शिविर में जांचा 313 लोगों का स्वास्थ्य