गुरदासपुर: जीएनडीयू कैंपस में किया पौधारोपण

0
362
गगन बावा, गुरदासपुर:
पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा जीएनडीयू क्षेत्रीय परिसर गुरदासपुर में पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंचल प्रबंधक रछपाल सिंह, डीन डॉ. ऋषि राज शर्मा, सहायक प्रोफेसर अनु शीतल सहित कई अन्य लोगों ने पौधे  लगाकर युवाओं को पर्यावरण बचाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि मानव जीवन के लिए पेड़-पौधे बहुत जरूरी हैं। इसके बिना हम मानव जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। पशु-पक्षियों के जीवन के लिए भी यह अति आवश्यक हैं, लेकिन शहरों का विस्तार और आधुनिक होते समाज के कारण अंधाधुंध पेड़ों की कटाई हो रही है, जिसके कारण पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता जा रहा है और मानव जीवन पर खतरा मंडराने लगा है। मानव जीवन व पशु-पक्षियों को बचाने के लिए सभी लोगों को मिलकर प्रयास करना चाहिए। पौधारोपण के महत्व को समझते हुए सभी को आगे आना चाहिए।