गुरदासपुर: धर्मशाला में किया पौधारोपण

0
421
Plantation
Plantation
गगन बावा, गुरदासपुर:
संत शिरोमणि गोस्वामी श्री गुरु नाभा दास वेलफेयर महासमिति पंजाब ने पांच हजार पौधे लगाने के प्रोजेक्ट के तहत पंजाब प्रधान विजय कुमार चांडल की प्रधानगी में टीम ने बरनाला गांव की धर्मशाला में सफाई करके पौधे लगाए। टीम में शामिल तरसेम कुमार, मुकेश कोंटा, अश्विनी कौंटा, सुभाष डुगरी, ऋषि चांडल, रमेश भजूरा, एडवोकेट प्रकाश सरमाल, कश्मीर सिंह , राजीव संत नगर, रवि कुमार मंगला, राजेश कुमार, बलकार अवांखा, विशाल चांडल यूथ प्रधान आदि ने अपील की कि सभी पौधे लगाने की मुहिम में ज्यादा से ज्यादा भाग लें। इस मौके पर कैप्टन गुरचरण सिंह, गुरभेज सिंह, प्रीतम चंद, कपिल, रोमी , शामू, संदीप बिट्टू, लखवीर चांडल, राघव कौंटा, विकास चांडल , रितिक, सुखबीर लाल, मनोहर झावर आदि मौजूद थे।