आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। रिफाइनरी स्थित मार्केटिंग डिविजनल कार्यालय के अधिकारियों द्वारा उपमहाप्रबंधक लेखराज मीणा के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ददलाना और डिवीजन कार्यालय में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में 50 छायादार, फलदार और औषधीय पौधे लगाए गए। लेखराज मीणा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जीवन में पौधे जरूर लगाने चाहिए और जब तक पौधे बड़े होकर पेड़ न बन जाएं तब तक उनकी देखभाल अपने बच्चों की तरह करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पेड़ हमें फल और छाया के साथ-साथ जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं।
ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिएं
वातावरण में ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिएं। उन्होंने कहा कि पेड़ ऑक्सीजन गैस छोड़ने के साथ-साथ वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड गैस सोखने का काम करते हैं। पेड़ पौधों के कारण ही पर्यावरण में ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड गैस का संतुलन बना रहता है। इस अवसर पर मैनेजर विपिन कुमार, डॉ. अमन गांधी, खंड विस्तार शिक्षक बलराज सिंह, पूर्व सरपंच ददलाना नरेंद्र राणा, बृजपाल राणा, सुरेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल