Aaj Samaj (आज समाज), Plantation Campaign, रोहतक, 31 जुलाई:
हरियाणा दलित एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एसोसिएशन द्वारा स्थानीय नेहरू कॉलोनी स्थित भारत रतन डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन में शहीद शिरोमणि शहीदे आजम उधम सिंह के बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनकी याद में पौधारोपण किया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. अनिल मेहरा द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि उधम सिंह देश के वीर सपूत थे जिन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लंदन में जाकर लिया था। जिस कारण 31 जुलाई 1940 को उन्हें पैटर्न विलय जेल में फांसी दे दी गई थी इसलिए 31 जुलाई को पंजाब व हरियाणा में शहीद उधम सिंह के शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.अनिल मेहरा ने कहा कि सरदार उधम सिंह का सर्वोच्च बलिदान और उनका मातृभूमि के प्रति समर्पण व त्याग यह देश सदैव याद रखेगा और हमारी आने वाली पीढिय़ों के लिए प्रेरणा का काम करेंगा।

सभी लोगों को पर्यावरण को हरा-भरा व स्वच्छ बनाने की शपथ दिलाई

इस अवसर पर डॉ. अनिल मेहरा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण को हरा-भरा व स्वच्छ बनाने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को स्वच्छ पर्यावरण की आवश्यकता होती है जो केवल पौधारोपण के माध्यम द्वारा ही पूरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि हर साल शहीदों के जन्मदिवस पर तथा उनके शहीदी दिवस पर प्रत्येक भारतीय को पौधारोपण अवश्य करना चाहिए ताकि इसी कारण पर्यावरण का संतुलन भी बना रहे।

इस अवसर पर ऋषि राज, पवन कुमार, सूतवाल, सविता नंबरदार, अनिल, वजीर भंवरिया, सूबेदार राम सिंह,अशोक, धर्मचंद भोला, हरीश, सोहल, राजवीर दहिया, नीलम भूक्कल, सागर मुराद, वीरेंद्र, सुनील मेहरा, राकेश प्रजापत, बीरबल, राजीव, अश्वनी, कृष्ण मुंडे, शकुंतला सम्भरवाल, कुलदीप राठी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Karneshwar Mahadev Temple : कर्णेश्वर महादेव मंदिर की भव्यता बनी लोगों के दिलों की आस्था का केंद्र

यह भी पढ़ें : Election of the new executive of the association : सरकारी और अर्ध सरकारी चालकों ने उठाई सरकार से पक्का करने की मांग

Connect With Us: Twitter Facebook