Aaj Samaj (आज समाज), Plantation Campaign, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस ने आगामी 5 जुलाई को होने वाली पौधारोपण अभियान की शुरुआत के संबंध में आज लघु सचिवालय नारनौल में अधिकारियों की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
5 लाख से अधिक पौधारोपण करने का लक्ष्य
डीसी मोनिका गुप्ता ने कहा कि जिला में इस बार 5 लाख से अधिक पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी शुरुआत 5 जुलाई को विशेष पौधारोपण अभियान के अवसर पर सभागार भवन के नजदीक वेयरहाउस से की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 5 जुलाई को विशेष पौधों अभियान के अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी पौधारोपण कर उसकी फोटो व वीडियो उदय डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल, फेसबुक व टि्वटर पर अपलोड करें ताकि इससे अन्य लोग भी प्रेरित होकर अधिक से अधिक पौधारोपण करें।
डीसी ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हुडा पार्क महेंद्रगढ़, सुभाष पार्क नारनौल, राजकीय महाविद्यालय कनीना में स्टाल लगाकर आम जन को पौधे वितरित करें।
लोगों को भी पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करें
उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया कि पौधारोपण करने का यह सबसे अच्छा समय है। इस दौरान अधिक से अधिक पौधारोपण करें तथा अपने आसपास के लोगों को भी पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करें।
इसके अलावा डीसी ने बरसात के पानी की निकासी के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी एक जगह एकत्रित ना रहे। उन्होंने कहा कि हरियाणा उदय कार्यक्रम में अधिकारी अधिक से अधिक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि प्रशासन व आमजन रूबरू हो सकें।
आगामी 4 जुलाई को नांगल चौधरी में कैंप का आयोजन
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने ग्राम संरक्षक के तहत आवंटित गांव का दौरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में दौरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अंत्योदय मेले में जिन लाभार्थियों ने आवेदन किया था तथा उनके आवेदन में बैंक से संबंधित जो कमी रह गई थी उसके लिए आगामी 4 जुलाई को नांगल चौधरी में कैंप का आयोजन किया जाएगा लाभार्थी इस कैंप में आकर बैंक से संबंधित त्रुटि को ठीक करवा सकते हैं।
इस मौके पर डीएफओ रोहतास ने बताया कि आमजन सरकारी नर्सरी से भी पौधे ले सकते हैं। साथ ही उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि 3×3 मीटर की दूरी पर गड्ढा खोदकर पौधारोपण करें।
इस अवसर पर महेंद्रगढ़ एसडीएम हर्षित कुमार, नारनौल एसडीएम मनोज कुमार, कनीना एसडीएम सुरेंद्र सिंह, जिला नगर आयुक्त अनुराग ढालिया, सिविल सर्जन रमेश चंद्र आर्य, जीएम रोडवेज नवीन शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : RMP Doctor : बिना भेदभाव के आरएमपी डॉक्टर को उपचार करने की सरकार दे अनुमति :त्रिलोचन सिंह
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 01 July 2023 :इन लोगों को मिलेगी धन-संपत्ति और वैभव, जानें अपना दैनिक राशिफल
Connect With Us: Twitter Facebook