आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Plantation At Government College: देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत के बॉटनिकल गार्डन में इको क्लब के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या संजू अबरोल व कार्यक्रम का संचालन इको क्लब प्रभारी सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार ने किया। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि आज सहायक प्रोफेसर इतिहास के पद पर सेवा करते हुए 10 साल पूर्ण होने पर बॉटनिकल गार्डन में प्राचार्या संजू अबरोल, नीना जांगड़ा उप-प्राचार्या, डॉ तकदीर सिंह, अनिल माली, रितेश माली, मनजीत सिंह के सहयोग से एक दर्जन से अधिक औषधीय पौधे इंसुलिन, आंवला, मेहंदी, लेमनग्रास, सुखशांति रोपित किए गए।


Also Read: आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना से हो रही मदद Aapki Beti Hamari Beti Yojana

Plantation in Deshbandhu Gupta Government College

पौधारोपण करने के लिए प्रोफेसर दलजीत कुमार तारीफ की

प्राचार्या संजू अबरोल ने पौधारोपण को समय की जरूरत बताते हुए कहा कि यदि प्रदूषण को नियंत्रित करना है तो सभी को मिलकर अधिक से अधिक पौधे रोपित करने होंगे। Plantation in Deshbandhu Gupta Government College प्राचार्या व उप-प्राचार्या ने प्रोफेसर दलजीत कुमार को उनकी 10 साल की सरकारी सेवाओं के लिए बधाई दी व लगातार अपने विशेष दिनों पर लगातार पौधारोपण करने के लिए तारीफ की। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने महाविद्यालय में पौधारोपण करने के लिए दोनों समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया।
Connect With Us : Twitter Facebook