Aaj Samaj (आज समाज),International Forest Day,पानीपत : देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में अंतरराष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर इको क्लब, रेड क्रॉस क्लब और इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण व श्रमदान अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल संजू अबरोल ने व संचालन इको क्लब प्रभारी ग्रीनमैन सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार ने किया। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट पानीपत टीनू कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुई। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर हर्बल बॉटनिकल गार्डन में अनिल माली व 50 से अधिक विद्यार्थियों के साथ पेड़ो के सुखेपत्ते इकट्ठा करके जैविक खाद केंद्र में डाले गए व पौधों की नुलाई-गुड़ाई की गई।

वन क्षेत्र घट रहा है उसको बढ़ाने का एकमात्र उपाय अधिक से अधिक पौधे रोपित करना

पानीपत सिटी मजिस्ट्रेट टीनू ने हर्बल बॉटनिकल गार्डन का बतौर मुख्यातिथि दौरा किया और अंजीर का पौधा इको क्लब के सहयोग से रोपित। टीनू ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व में घट रहे वनों को बढ़ाने के लिए सन 2013 से पहली बार 21 मार्च का दिन अंतरराष्ट्रीय वन दिवस के रूप में मनाना आरम्भ किया और 2023 कि थीम “वन और स्वास्थ्य” वनों को बढ़ाने और स्वास्थ्य के महत्व को जनसाधारण को समझाने के लिए घोषित की गई। टीनू ने कहा कि जिस प्रकार से दिनों दिन वन क्षेत्र घट रहा है उसको बढ़ाने का एकमात्र उपाय अधिक से अधिक पौधे रोपित करना है।

पौधे लगातार इस धरती को बचाएं और वनों का संरक्षण करे

उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि आओ मिलकर अधिक से अधिक पौधे लगातार इस धरती को बचाएं और वनों का संरक्षण करे। सिटी मजिस्ट्रेट ने महाविद्यालय में शानदार हर्बल बॉटनिकल गार्डन बनाने के लिए ग्रीन मैन प्रोफेसर दलजीत कुमार, इको क्लब के विद्यार्थियों व प्रिंसिपल संजू अबरोल की तारीफ की। प्रिंसिपल संजू अबरोल ने सिटीम टीनू का महाविद्यालय में आकर विद्यार्थियों को पर्यावरण के क्षेत्र के साथ ही शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।