Plantation : देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्याल में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

0
274
Plantation
Plantation
Aaj Samaj (आज समाज), Plantation,पानीपत : शनिवार देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत के हर्बल बॉटनिकल गार्डन में इको क्लब के अंतर्गत भगत सिंह यूथ क्लब के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या संजू अबरोल द्वारा की गई। पौधारोपण कार्यक्रम इको क्लब प्रभारी प्रोफेसर दलजीत कुमार की देखरेख में हुआ। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि शनिवार 28 जुलाई को भगत सिंह यूथ क्लब पानीपत की टीम क्लब प्रधान अवनीश मलिक के नेतृत्व में महाविद्यालय में पहुंची और हर्बल बॉटनिकल गार्डन में महुआ व लसोडा के पौधे रोपित किए।

पौधारोपण और समाज की भलाई के कार्य साथ मिलकर करते रहेंगे

प्रोफेसर दलजीत कुमार ने कहा कि भविष्य में भी इको क्लब व भगत सिंह यूथ क्लब पौधारोपण और समाज की भलाई के कार्य साथ मिलकर करते रहेंगे। प्राचार्या संजू अबरोल ने युवाओं का आह्वान करते हुए पौधारोपण, स्वच्छता अभियान और प्लास्टिक के प्रयाग न करने की अपील की। भगत सिंह यूथ क्लब के प्रधान अविनाश मालिक ने भी संबोधित किया। प्रोफेसर दलजीत कुमार ने भगत सिंह यूथ क्लब के सभी साथियों का धन्यवाद किया। साथ ही क्लब के प्रधान अविनाश मालिक को कपूर तुलसी भेंट की। इस अवसर पर डॉ स्नेहलता, डॉ सुमित्रा विज, डॉ ज्योति, शर्मा, डॉ तकदीर सिंह, डॉ विना कुमारी, डॉ कुसुम मलिक, अनिल माली, अविनाश मलिक, विशाल खोखर, गोपी सरपंच, नवनीत, तरुण, दीपक यादव सहित इको क्लब के विद्यार्थी उपस्थित रहे।