प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर । नगर निगम मेयर मदन चौहान ने शुक्रवार को फर्कपुर के राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय में पौधरोपण किया। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर चलाए जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम के तहत महिला मोर्चा फर्कपुर मंडल सचिन नम्रता नागी की अध्यक्षता में स्कूल प्रांगण में जामुन, आवंला समेत दर्जनों पौधे रोपित किए गए। मेयर मदन चौहान ने कहा कि शहर को हरा भरा रखने व भू जल स्तर में सुधार को लेकर पौधरोपण बहुत जरूरी है। शहर में बेहतर पर्यावरण के लिए पौधरोपण आवश्यक है। पौधरोपण के जरिए शहर में निरंतर गिरते भू गर्भ जल स्तर पर रोक लगाई जा सकती है।

पेड़ों से पर्यावरण शुद्ध होता है और वर्षा भी पर्याप्त होती है। भावी पीढ़ी के लिए जल और प्राणवायु पेड़ों से ही मिलेगी। उन्होंने उपस्थित महिला मोर्चा की सदस्यों, स्कूल स्टाफ व अन्य लोगों को अपने घर, घर के आसपास एवं मोहल्ले के लोगों के साथ पौधरोपण करने के साथ रैन वाटर हारवेस्टिंग का निर्माण करने की अपील की। उन्होंने छात्र, छात्राएं व शिक्षकों से पौधरोपण के साथ ही उनकी उचित देखभाल करने पर भी जोर दिया। चौहान ने बताया कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य रहे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छह जुलाई को होने वाले जन्मदिवस तक पौधरोपण कार्यक्रम जारी रहेगा। मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य ओमप्रकाश, पार्षद कुसुम लता, पूर्व पार्षद कर्मवीर सेठी, कुलदीप सिंह, महिंद्र सिंह, अरविंद्र कौर, ज्योति रानी, मंदीप कौर, नीतू रेनू बाला,जसविंद्र कौर, फातिमा, सुखविंद्र कौर, दीपा आदि मौजूद रहे।