Plant for house decoration: घर को सजाना-संवारना हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है। घर के लिए कौन-से परदे लेने है, किस रंग की दीवारें होनी चाहिए, इस सभी बातों पर तो हम खूब ध्यान देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ इंडोर प्लांट्स भी आपके घर की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं। यही कारण है कि लोग आजकल अपने घरों में पौधे भी रखने लगे हैं। घर के अंदर उगने वाले पौधों को इंडोर प्लांट्स कहा जाता है। कई ऐसे इंडोर प्लांट्स है, जो घर की खूबसूरती तो बढ़ाते ही है, साथ ही ये आपकी सेहत का भी ख्याल रखते हैं। इनसे घर में पॉजिट्विटी आती है और घर की हवा भी शुद्ध होती है। आइए जानते हैं इन पौधों के बारे में।
इंडोर प्लांट्स में सबसे पहले नाम आता है एलोवेरा का, अक्सर लोगों के घरों में मिलने वाला एलोवेरा प्लांट स्किन से लेकर बालों तक के लिए फायदेमंद माना जाता है। इसके अलावा इसे इसे घर में रखने से घर की हवा शुद्ध होती है। ये हवा में मौजूद टॉक्सिन को बाहर करता है।
अरेका पाम ट्री अक्सर लोग घरों में लगाते हैं। लिविंग रूम की शोभा बढ़ाने के लिए लोग इसे हॉल में ही लगाते है। अरेका पाम घर की हवा को नम और ठंडा रखता है जिससे गर्मी से राहत मिलती है। इसके अलावा ये हवा से टॉक्सिन्स को भी बाहर करता है।
स्नेक प्लांट ऐसा इंडोर प्लांट है जिसे ज्यादा देखभाल की भी जरूरत नहीं होती। इसे आप आसानी से घर में लगा सकते हैं। स्नेक प्लांट ऑक्सीजन को बढ़ावा देता है। इसके साथ ही ये हवा को भी शुद्ध रखता है।
फर्न प्लांट देखने में भी सुंदर होते हैं साथ ही ये हवा को शुद्ध और ठंडा रखने में भी मदद करते हैं। एयर प्यूरिफिकेशन के लिए फर्न सबसे अच्छे पौधे माने जाते हैं।
रबर प्लांट की बड़ी-बड़ी पत्तियां गर्मियों में वातावरण को ठंडा रखने में मदद करती है। इसे घर में लगाने से ये गर्मियों में ह्यूमिडिटी को कम करता है जिससे चिपचिपा भी कम महसूस होता है। रबर प्लांट को भी ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…