Haryana News: हरियाणा की साईबर सिटी में सेक्टर- 1 पार्ट को विकसित करने की योजना बनाई, 250 एकड़ जमीन पर होगा विकसित

0
7
हरियाणा की साईबर सिटी में सेक्टर- 1 पार्ट को विकसित करने की योजना बनाई
हरियाणा की साईबर सिटी में सेक्टर- 1 पार्ट को विकसित करने की योजना बनाई

Gurugram News :  साईबर सिटी गुरुग्राम के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. लैंड पूलिंग योजना के तहत, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने पटौदी के सेक्टर- 1 पार्क को विकसित करने की योजना बनाई है. 200 एकड़ जमीन पर इस सेक्टर को विकसित किया जाएगा.

इन गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित

HSVP और नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक, पटौदी, रामपुर जनौला और जाटौली गांव की जमीन पर इस सेक्टर को विकसित किया जाएगा

बता दें कि पिछले महीने HSVP प्रशासक रेनू सोगन के नेतृत्व में संयुक्त स्थल निरीक्षण समिति ने इस जमीन का निरीक्षण किया था. इसके बाद, समिति ने नया सेक्टर विकसित करने के लिए इस जगह को उपयुक्त ठहराया था. इस सेक्टर में विकास कार्यों पर लगभग 300 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होने का अनुमान है.

अवैध कालोनियों पर लगेगा अंकुश

मौजूदा समय में खेतिहर जमीन पर अवैध रूप से भू- माफियाओं द्वारा कॉलोनियां काटी जा रही हैं. इनमें बुनियादी सुविधाएं जैसे पानी, सीवर, सड़क, बरसाती पानी की निकासी, बाजार, हरित क्षेत्र आदि सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई जाती हैं. इन कॉलोनियों में मकानों के टूटने का डर बना रहता हैं क्योंकि यहां पर रजिस्ट्रियां नहीं होती हैं.

ऐसे में लोगों को बेहतर आवासीय भूखंड उपलब्ध करवाने के लिए HSVP की तरफ से यह योजना बनाई गई है. इसमें जमीन मालिकों की सहमति से जमीन ली जाएगी. वहीं, HSVP के इस कदम से भू- माफियाओं पर अंकुश लगेगा और लोगों को रहने के नियमित कालोनी में जगह मिलेगी.

250 एकड़ जमीन पर होगा विकसित

संबंधित विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सेक्टर- 1 पार्ट को विकसित करने की योजना बनाई गई है. इसको लेकर करीब 250 एकड़ जमीन का चयन किया गया है, जोकि 750 लोगों के नाम पर हैं. मुख्यालय से मंजूरी मिलते ही अगला कदम उठाया जाएगा.

उन्होंने बताया कि HSVP द्वारा पटौदी में सेक्टर- 1 को 30 अगस्त 2027 को विकसित किया गया था. इस सेक्टर में 22 हजार रूपए प्रति वर्ग गज रिहायशी क्षेत्र में और 35 हजार रूपए प्रति वर्ग गज व्यवसायिक क्षेत्र में सर्किल रेट है.

 

SHARE