आतंकवादी घटनाओं से निपटने की योजना तैयार

0
371
plan-to-deal-terrorist-incidents

इशिका ठाकुर, करनाल:
आतंकवादी घटनाओं को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने विशेष कार्य योजना तैयार है। पुलिस महानिदेशक ने इसके लिए प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। आज करनाल के मधुबन पुलिस अकादमी में बी स्तरीय पुलिस कल्याण गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें पुलिस कल्याण के लिए सरकार द्वारा घोषित योजनाओं और पिछली घोषणाओं को अमल में लाने की चर्चा की।

नहीं होने देंगे प्रदेश का माहौल खराब: डीजीपी

प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में किसी को भी माहौल खराब करने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए हरियाणा पुलिस द्वारा विशेष कार्य योजना तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर हम आसपास के राज्यों के साथ निरंतर संपर्क में है। करनाल और मोहाली में हुई घटनाओं को देखते हुए सभी को सतर्क रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि करनाल के बसताड़ा में पकड़े गए आतंकियों से विस्तृत पूछताछ जारी है और उनके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।

आतंकवादियों से चल रही विस्तृत पूछताछ

उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी बहुत कुछ वेरीफाई किया जाना है और जो लोग इसमें शामिल पाए जाएंगे उन्हें उजागर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आतंकवादी घटनाएं एक चुनौती है और इसमें आम आदमी का सहयोग बहुत आवश्यक है। विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को लेकर डीजीपी ने कहा कि उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज है और उसे पकड़ने के लिए राज्य पुलिस और एनआईए मिलकर काम कर रहे है। पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार पुलिस के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है। पुलिस कर्मियों को मानसिक तनाव से उबरने के लिए हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री ने 35 वर्ष सेअधिक उम्र के पुलिसकर्मियों का हर 2 साल बाद मेडिकल चेकअप किया जा रहा है इस कड़ी में अब तक 11000 पुलिस कर्मचारियों का मेडिकल चेकअप किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारियों के कल्याण के लिए और जो भी उपाय होंगे वह किए जाएंगे।