- डंपिंग ग्राउंड पर पड़े कूड़े के ढेर का जल्द से जल्द निस्तारण करें : उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर
- पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के अधिकारियों को सड़कों किनारे अतिक्रमण हटवाने के निर्देश
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा सरकार का लक्ष्य है कि शहरों में प्रदूषण का स्तर कम से कम रहे। मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार शहरी क्षेत्रों में विभिन्न कारणों से हो रहे प्रदूषण को कम करने के लिए अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। यह निर्देश उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने आज हरियाणा स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेंद्र राव के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों को दिए।
प्रदूषण के हॉटस्पॉट को ग्रीन स्पॉट में बदलने की योजना
मुख्य रूप से शहरों में प्रदूषण के हॉटस्पॉट को ग्रीन स्पॉट में बदलने की योजना की समीक्षात्मक बैठक के बाद डीसी ने कहा कि नगर परिषद के अधिकारी डंपिंग ग्राउंड पर पड़े कूड़े के ढेर का जल्द से जल्द निस्तारण करने का कार्य करें। इसके बाद यहां पर अच्छी तरह से चारदीवारी बनाकर इसके चारों तरफ और वन विभाग के सहयोग से पेड़ लगाने का कार्य करें।
इसके अलावा महेंद्रगढ़ नारनौल रोड से लघु सचिवालय की तरफ आने वाले रोड के दोनों तरफ पैदल यात्रियों के लिए चलने के लिए फुटपाथ बनाए जाएं। इस दौरान यह ख्याल रखा जाए कि पेड़ पौधों पर किसी प्रकार का असर ना पड़े। उन्होंने बताया कि कई बार इस रोड पर वाहनों तथा आम नागरिकों की बहुत अधिक भीड़ हो जाती है। इससे भी प्रदूषण का स्तर बढ़ता है। ऐसे में यहां वाहनों का निर्बाध आवागमन करने के लिए जरूरी है कि लोगों के लिए पैदल चलने के लिए दोनों तरफ जगह हो।
कूड़े के ढेर का जल्द से जल्द निस्तारण करें : उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर
उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी सड़कों के दोनों तरफ अतिक्रमण हटवाएं। यह कार्य जल्द से जल्द किया जाए और इसकी रिपोर्ट भिजवाई जाए।
इसके बाद उन्होंने एनजीटी के निर्देश पर बनाई गई ज्वाइंट कमेटी की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द कमेटी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि अगली तारीख पर उसे एनजीटी के सामने प्रस्तुत किया जा सके।
इस बैठक में सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के डायरेक्टर सुनील देव, डीएफओ रोहतास सिंह, आरओ पॉल्यूशन कृष्ण कुमार, आईआईटी दिल्ली से अर्पित कादियान तथा जिला खनन अधिकारी निरंजन कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : बेरोजगारों की बारात का न्योता देने महेंद्रगढ़ पहुंचे नवीन जयहिंद
ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित
ये भी पढ़ें : जानिये कैसे बनाएं स्वादिष्ट स्मोक्ड डक ब्रेस्ट