प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के 6वें आम चुनाव का आगाज हो चुका है। इस चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। जिला प्रशासन द्वारा आम चुनाव के लिए पोस्टर व बैनर लगाने के लिए स्थान निर्धारित किए गए है, कोई भी उम्मीदवार अपने प्रचार के लिए इन स्थानों को प्रयोग कर सकता है।
उम्मीदवार के लिए पोस्टर व बैनर लगाने के लिए स्थान निर्धारित
उन्होंने जारी पत्र में बताया कि खंड कार्यालय रादौर के अंतर्गत आने वाले जिला परिषद के वार्डों व पंचायत समिति रादौर के वार्डो में चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार के लिए पोस्टर व बैनर लगाने के लिए स्थान निर्धारित किए है जिनमें रादौर खंड के लिए जठलाना चांैक व बस स्टाप तथा जठलाना मोड़, गुमथला चौंक और बस स्टॉप, खेड़ी लक्खा सिंह चौंक, अलाहर बस स्टॉप के पास, टापरा कला बस स्टॉप, बकाना बस स्टॉप, जुब्बल बस स्टॉप, चमराड़ी बस स्टॉप, माधुबास चौंक, संधाला बस स्टॉप, घिलौर मोड़ व हड़तान बस स्टॉप शामिल है।
ये भी पढ़ें : हिंदू धर्म में करवाचौथ पर्व महिलाओं के लिए सबसे बड़ा व्रत : मेघा भंडारी
ये भी पढ़ें : बड़ी सौगात : वंदे भारत ट्रेन का करनाल रेलवे स्टेशन पहुंचने पर किया भव्य स्वागत