Aaj Samaj (आज समाज),Mega Placement Carnival In PKG,पानीपत : पीकेजी मतलौडा में मंगलवार को आयोजित मेगा प्लेसमेंट कार्निवल में 134 छात्रों का चयन हुआ था जिसमे से 26 छात्र पीकेजी कॉलेज के सिलेक्ट हुए है। छात्रों को एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, असाई ग्लास, डिक्सन, एयरटेल और ल्यूमिनस पावर की और से अच्छे पैकेज पर चयनित किया गया है। पीकेजी ग्रुप चेयरमैन एंड सीईओ गौरव जैन एवं डायरेक्टर डॉ. राजेश गार्गी ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी और भविष्य में और अधिक सफल बनने की प्रेरणा भी दी। उन्होंने बताया की पीकेजी ग्रुप निरंतर कई वर्षो से सफलता पूर्वक प्लेसमेंट कार्निवल का आयोजन करता आ रहा है और भविष्य में भी करता रहेगा क्योंकि पीकेजी ग्रुप का उद्देश्य छात्रों को केवल शिक्षा प्रदान करना नही है बल्कि शिक्षा के साथ साथ रोजगार के भी भरपूर अवसर प्रदान करना है।