PKG Student Won Gold In Weightlifting : पीकेजी की छात्रा ने वेटलिफ्टिंग में जीता सोना

0
162
PKG Student Won Gold In Weightlifting
Aaj Samaj (आज समाज),PKG Student Won Gold In Weightlifting,पानीपत : पीकेजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मतलौड़ा  की बीबीए की छात्रा चंचल वर्मा ने वेट लिफ्टिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। यूएफआईटी इंडिया फेडरेशन की तरफ से आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के अलग अलग हिस्सों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। पीकेजी छात्रा चंचल ने सभी पड़ावों को पर करते हुए आखिरी पड़ाव में 90 किलोग्राम का वेट उठाकर पदक अपने नाम किया। डायरेक्टर डा. राजेश गार्गी ने बताया कि चंचल लगातार वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में सफलता का परचम लहरा रही है। खेल में अव्वल होने के साथ साथ वह पढ़ाई में भी अव्वल है। स्वर्ण पदक जीतने के उपलक्ष्य में छात्रा को फंक्शन आयोजित कर सम्मानित किया गया ताकि अन्य छात्र और छात्राएं भी उससे प्रेरणा ले सके। चेयरमैन गौरव जैन और एमडी गीता जैन ने भी चंचल को बहुत बधाई दी और ऐसे ही कॉलेज का नाम रोशन करते रहने की प्रेरणा भी दी।