Aaj Samaj (आज समाज),PKG Group of Institutions, पानीपत : पीकेजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने नए वर्ष का आगाज एक बड़े धमाके के साथ किया है। नववर्ष की शुरुआत में ही पीकेजी ग्रुप को एशिया क्वालिटी अवॉर्ड्स की तरफ से बेस्ट बिजनेस एंड इंजीनियरिंग स्कूल अवार्ड प्रदान किया गया। इस अवॉर्ड सेरेमनी का कार्यक्रम होटल रेडडिसन ब्लू, द्वारका, नई दिल्ली में किया गया जिसमें विभिन्न राज्यों के टॉप कॉलेज का नामांकन किया गया था परंतु अंत में पीकेजी ग्रुप ने सभी निर्धारित मानकों पर खरा उतरते हुए इस शानदार अवार्ड को अपने नाम कर लिया। मशहूर फैशन अभिनेत्री एवं मॉडल मुग्धा गोडसे ने यह अवार्ड पीकेजी ग्रुप चेयरमैन एंड सीईओ गौरव जैन और डायरेक्टर डॉ. राजेश गार्गी को प्रदान किया। एमडी गीता जैन और प्रिंसिपल सुरेश जांगड़ा ने बताया कि पीकेजी ग्रुप कई वर्षो से शैक्षणिक मानकों पर अपनी गुणवत्ता साबित करता आ रहा है और पीकेजी ग्रुप सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य को लेकर प्रतिबद्ध है। पीकेजी ग्रुप के सभी स्टाफ मेंबर ने एक दूसरे को इस अवसर पर बधाई दी और भविष्य में और भी अधिक जोश और उमंग के साथ काम करने का प्रण भी लिया।
यह भी पढ़ें : Theft Gang Arrested : बहराम पुलिस ने पकड़े अंतर जिला लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्य