PKG College Panipat में आयोजित हुआ बिजेंद्रा सैनी का मोटिवेशन सेमिनार

0
154
PKG College Panipat
PKG College Panipat

Aaj Samaj (आज समाज),PKG College Panipat, पानीपत : पीकेजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मडलौडा, पानीपत द्वारा शुक्रवार को मोटिवेशन इवेंट का आयोजन किया गया। डीन नीरज कुमार की अध्यक्षता में इस इवेंट का आयोजन किया गया। इस इवेंट में बिजेंद्रा सैनी, जो कि जाने माने मोटीवेटर है, ने सभी छात्रों को आंतरिक रूप से प्रेरित किया। इस प्रोग्राम में छात्रों को शरीर, मन व आत्मा के आध्यात्म के बारे में अवगत कराया गया। सभी छात्रों को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से यह समझा गया की अगर एक छात्र अपने मन और बुद्धि पर नियंत्रण कर लेता है तो उसके लिए कोई भी लक्ष्य हासिल करना फिर मुश्किल नहीं रह जाता। वह सुगमता से अपने लक्ष्य पथ पर अग्रसर होता जाता है और अंततः उसे हासिल भी कर लेता है। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए सबसे पहले हमे उसके बारे में चिंतन करना होता है। बार बार चिंतन करने से हम उसको प्राप्त करने के लिए प्रयासरत होते है। बारंबार प्रयास करने से हम उसको प्राप्त भी कर लेते है। प्रारंभ में हमे कुछ असफलता हासिल हो सकती है लेकिन अगर हमारा हौसला सच्चा है और इरादे दृढ़ है तो पहाड़ जैसी समस्या भी हमें आगे बढ़ने और अपनी मंजिल तक पहुंचने से नही रोक सकती। जिस प्रकार दशरथ मांझी ने अकेले ही केवल छैनी हथौड़े से एक पूरे पहाड़ को काटकर रास्ता बना दिया था उसी प्रकार हम भी ऐसे कर्मठ व्यक्तित्व के पुरुष से प्रेरणा लेकर कुछ भी हासिल कर सकते है। पीकेजी ग्रुप के चेयरमैन गौरव जैन जी और एम डी गीता जैन ने सभी छात्रों को कड़ी मेहनत और संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया और छात्रों को कभी भी हार न मानने के लिया प्रेरित भी किया।

  • TAGS
  • No tags found for this post.