PKG College Panipat : पीकेजी कॉलेज ने किया मेटावर्स वर्कशॉप का आयोजन

0
319
PKG College Panipat
PKG College Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),PKG College Panipat,पानीपत: पीकेजी कॉलेज मतलौडा पानीपत में बृहस्पतिवार को मेटावर्स वर्कशॉप ड्राइव का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में छात्रों को भविष्य की टेक्नोलॉजी से परिचित करवाया गया। मेटावर्स एक आर्टिफिशियल रियलिटी का एहसास करवा सकता है। इस वर्कशॉप के स्पीकर रविंद्र कुमार,  संजीव राणा और राजीव शर्मा थे। उन्होंने बताया कि मेटावर्स में हम शॉपिंग,  बिजनेस, प्रॉपर्टी डीलिंग और भी अनेक कार्य जो हम रियल जिंदगी में कर सकते है उसे मेटावर्स में भी किया जा सकता है। इसके साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, 5 ग्राम टेक्नोलॉजी और ब्लॉक चैन का भी ज्ञान दिया गया। इस वर्कशॉप के डीन नीरज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सभी छात्र को इस वर्कशॉप से प्रैक्टिकल ज्ञान हासिल हुआ। चेयरमैन गौरव जैन ने बताया कि पीकेजी कॉलेज प्रति सप्ताह ऐसे इवेंट आयोजित करता आ रहा है और भविष्य में भी करवाता रहेगा। इस मौके पर मुकेश, कपिल शर्मा, संजय, निशा, कुलवीर, किरण, पूजा इत्यादि स्टाफ मौजूद रहा।

Connect With Us: Twitter Facebook