Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : पीकेजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मडलौडा, पानीपत द्वारा शनिवार को मेगा लेवल पर भारत के वित्त मंत्रालय और एनएसडीएल के पहल के अंतर्गत मार्केट का एकलव्य प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस प्रोग्राम में 262 छात्रों ने भाग लिया जो कि अलग अलग स्ट्रीम के थे। सभी छात्रों को उनको भविष्य में कामयाब होने के मंत्र प्रदान किए गए। वह किस तरह अपने आर्थिक भविष्य को सुरक्षित कर सकते है, इसके बारे में उन्हें अवगत कराया गया। क्योंकि यह आज की मुख्य समस्या है कि विद्यार्थी शिक्षा अर्जित करने के बाद भी धन नहीं जुटा पाते है और अगर कमा भी लिया तो उसका सही से सदुपयोग नहीं कर पाते है।
जिंदगी में हर रोज नया कुछ सीखने के लिए भी प्रेरित किया
इस प्रोग्राम में छात्रों को यही सूत्र प्रदान किए गए कि उन्हें किस तरह अपना धन कमाना है, किस तरह से उस धन को सुरक्षित रखना है और किस तरह से उस धन को अपनी बुद्धि लगाकर उसमे वृद्धि करनी है। इस तीन घंटे की वेबिनार में सभी छात्रों को काफी सीखने को मिला और सभी छात्रों का सकारात्मक रिस्पॉन्स रहा। डीन नीरज कुमार ने बताया कि पीकेजी ऐसे कार्यक्रम छात्रों के उत्थान के लिए निरंतर आयोजित करता आ रहा है और भविष्य में भी करता रहेगा। पीकेजी ग्रुप के चेयरमैन गौरव जैन और एम डी गीता जैन ने सभी छात्रों की इस वेबीनार के प्रति रुचि और उमंग को सराहा, निरंतर उन्हें प्रगति करने और जिंदगी में हर रोज नया कुछ सीखने के लिए भी प्रेरित किया।
यह भी पढ़े : Aaj Ka Rashifal 25 September 2023 : आज इन राशिवालों पर होगी भगवान की विशेष कृपा, जाने अपना पूरा दैनिक राशिफल
यह भी पढ़े : Campaign launched against breaking traffic Rules : बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ने वालो पर कसा शिकंजा