PKG College में किया गया काउंसलिंग और मोटिवेशन सेमिनार

0
172
पीकेजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मतलौडा
पीकेजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मतलौडा

Aaj Samaj (आज समाज),PKG College , मतलौड़ा 22 नवंबर :
पीकेजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मतलौडा में बुधवार को छात्रों के करियर और उनकी आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए काउंसलिंग और मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डायरेक्टर डा. राजेश गार्गी थे। उन्होंने छात्रों को समझाया कि शिक्षा हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है और यह हर छात्र के लिए आवश्यक भी है।

शिक्षा और विवेक बुद्धि ही है जो मनुष्य को बाकी प्राणियों से अलग और श्रेष्ठ बनाती है परंतु इस शिक्षा का उद्देश्य केवल परीक्षाओं में पास होना और अच्छे नंबर लाना नही है। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के साथ साथ छात्र को अपने चरित्र और बुद्धि का भी विकास करना चाहिए। अगर छात्र यह करने में सफल हो जाता है तो उसे अपने जीवन में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। वह निकट भविष्य में एक उच्च सिद्धांतों को मानने वाला व्यक्ति बनेगा। ऐसा होने पर उसका करियर स्वत: ही सुरक्षित हो जायेगा ।

वह आर्थिक रूप से स्वतंत्र और दूसरे जरूरतमंद लोगों को भी सहायता देने में सक्षम हो जायेगा। इस प्रकार शिक्षा से उसका और उसके करियर का संपूर्ण विकास होगा। चेयरमैन गौरव जैन और एमडी गीता जैन ने भी छात्रों को उनके जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन भी दिया।

यह भी पढ़ें  : Lord Mahavir : जिनवाणी विद्या भारती जीटी रोड के प्रांगण में भगवान महावीर 2550वां निर्वाण महोत्सव

यह भी पढ़ें  : National Movement :एसकेएम के द्वारा  26 नवंबर से 28 नवंबर तक होगा राष्ट्रीय आंदोलन   

Connect With Us: Twitter Facebook