आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली :
PK Schedule For IPL 2022: आईपीएल गवर्निंग कॉउंसिल ने 2022 के आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार आईपीएल में 10 टीमें हैं और उन्हें दो ग्रुप्स में बांट दिया गया है। सभी टीमें 14-14 मैच खेलेंगी।
इस साल आईपीएल के पूरे सीजन का आयोजन सिर्फ 3 शहरों में होगा। लीग स्टेज के सभी मैच मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे और नॉकआउट मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे। आईपीएल 2022 में लीग मैचेस और नॉकआउट मैचेस को मिलाकर कुल 74 मैच खेले जाएंगे।
आईपीएल में 10 टीमें होने के बाद भी सभी टीमें पहले ही तरह लीग स्टेज में 14 मुकाबले ही खेलेगी। जिसमें एक टीम 5 टीमों के साथ 2-2 मैच (PK Schedule For IPL 2022) खेलेंगी और बाकी 4 टीमों के साथ 1-1 मैच खेलेगी।
मयंक अग्रवाल (14 करोड़)
शिखर धवन (8.25 करोड़)
प्रेरक मांकड़ (20 लाख)
भानुका राजपक्षे (50 लाख)
जॉनी बेयरस्टो (6.75 करोड़)
प्रभसिमरन सिंह (60 लाख)
जितेश शर्मा (20 लाख)
शाहरुख खान (9 करोड़)
हरप्रीत बरार (3.8 करोड़)
लियाम लिविंगस्टोन (11.50 करोड़)
ओडियन स्मिथ (6 करोड़)
राज अंगद बावा (2 करोड़)
ऋषि धवन (55 लाख)
ऋतिक चटर्जी (20 लाख)
बलतेज ढांडा (20 लाख)
अंश पटेल (20 लाख)
अथर्व ताइडे (20 लाख)
बेनी हॉवेल (40 लाख)
अर्शदीप सिंह (4 करोड़)
कगिसो रबाडा (9.25 करोड़)
राहुल चाहर (5.25 करोड़)
ईशान पोरेल (25 लाख)
संदीप शर्मा (50 लाख)
वैभव अरोड़ा (2 करोड़)
नाथन एलिस (75 लाख)
टोटल खिलाड़ी: 25
Also Read : ये है IPL 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स का पूरा शेड्यूल
पुलिस ने दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार बताया Telangana Road Accident, (आज समाज), हैदराबाद: तेलंगाना…
निजी अस्पतालों में टीबी का इलाज करवा रहे मरीजों पर नजर रखी जाएगी Punjab News…
बीएसएफ और पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग Punjab News Update (आज…
प्रदेश की नई पार्टी शिरोमणि अकाली दल वारिस पंजाब दे 2027 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी…
ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म कर हत्या कर दी थी संयज का घटना में शामिल होने…
औद्योगिक निवेश करने वाले किसी भी उद्योगपति को कोई भी परेशानी न आने दी जाए…