आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
16 अगस्त को 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने आज हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का पद•ाार ग्रहण किया। पुलिस मुख्यालय में नए डीजीपी को पुलिसकर्मियों द्वारा गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। तत्कालीन डीजीपी मनोज यादव से डीजीपी का कार्य•ाार सं•ाालने के बाद उपस्थित स•ाी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी।
पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्य•ाार सं•ाालने के बाद डीजीपी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि अपराध का पता लगाते हुए प्र•ाावी निगरानी और रोकथाम, महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करना व नशीली दवाओं के खतरे का जड़ से खात्मा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रहेगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज का •ाी आ•ाार जताया जिन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें डीजीपी हरियाणा के रूप में जनसेवा करने की जिम्मेदारी सौंपी। हरियाणा पुलिस को सर्वश्रेष्ठ पुलिस बल में से एक बताते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस ने अतीत में कई पहल की हैं, जो बेहद प्रशंसनीय हैं। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि साइबर अपराध पुलिस के लिए एक नई चुनौती है। जिस प्रकार समय के साथ स्मार्टफोन और आॅनलाइन बैंकिंग के उपयोग में अ•ाूतपूर्व वृद्धि हुई है। ऐसे में साइबर धोखेबाज अपने नापाक मंसूबे को हासिल करने के लिए अपराध की नई-नई तकनीक की तरफ जा रहे हैं। हम ऐसे अपराध से प्र•ाावी ढंग से निपटने के लिए सांइटिफिक तरीकों को अपनाते हुए कार्य करेंगें। इसके अतिरिक्त, आने वाले दिनों में ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए जांच के स्तर को और प्र•ाावी बनाया जाएगा। इस अवसर पर डीजीपी क्राइम मोहम्मद अकील, प्रबंध निदेशक हरियाणा पुलिस आवास निगम डॉ. आर.सी. मिश्रा, डीजीपी जेल शत्रुजीत कपूर, एडीजीपी आधुनिकीकरण एवं कल्याण आलोक राय, एडीजीपी प्रशासन ए.एस. चावला, एडीजीपी कानून व्यवस्था, नवदीप सिंह विर्क, एडीजीपी मुख्यालय कला रामचंद्रन, सीपी पंचकूला सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी •ाी उपस्थित थे 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी पी.के. अग्रवाल ने वि•िान्न जिलों में एएसपी, अतिरिक्त एसपी, एसपी, रेंज आईजीपी और पुलिस आयुक्त के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की है। डीजीपी हरियाणा के रूप में अपनी पोस्टिंग से पहले श्री अग्रवाल महानिदेशक राज्य सतर्कता ब्यूरो के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने डीजीपी क्राइम के पद पर •ाी सेवाएं दी हैं।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.