नई दिल्ली। भारत की राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण में धिरी हुई है। दिल्ली में कई स्थानों को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है लेकिन आज एक पिज्जा डिलीवरी ब्वाय केकोरोना पॉजिटिव पाए जाने से खलबली मच गई है। यह डिलीवरी ब्वाय एक प्रसिद्ध पिज्जा चेन से जुड़ा हुआ है। इसकी जानकारी मिलते ही दक्षिणी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट ने बुधवार को एक इलाके में 72 घरों में रहने वाले परिवारों को होम क्वारंटाइन में जाने के लिए कहा है। डीएम के अनुसार बी.एम. मिश्रा ने बताया कि मालवीय नगर इलाके में एक प्रसिद्ध पिज्जा चेन के एक डिलीवरी ब्वॉय की मंगलवार को कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद अधिकारियों ने तुरंत अपने 16 सहयोगियों को आउटलेट पर छोड़ने को कहा। मिश्रा ने बताया कि जांच में हमने पाया कि 72 घरों ने उस आउटलेट से डिलीवरी ली थी और इसलिए सभी को एहतियाती उपायों का पालन करने और सेल्फ क्वारंटाइन में जाने के लिए कहा गया है।