आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली (Piyush Goyal On India News Munch): इंडिया न्यूज़ महामंच के दूसरे दिन, उपभोक्ता मामले के मंत्री पीयूष गोयल ने चीन और अन्य देशों में बढ़ रही कोविड की गंभीर स्थिति के बारे में बात करते हुए भारत में इस निपटने के लिए चल रही तैयारियों का जिक्र किया।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री पॉजिटिव एप्रोच के साथ काम कर रहे है। उन्होंने कहा की वैसे तो, भारत में बनी वैक्सीन बहुत तकतवर है, वह कई प्रकार के वायरस के वेरिएंट को संभाल लेती है, लेकिन एहतियात के तौर पर भारत सरकार ने सभी राज्यों के साथ मिल कर लगातार स्थितियों को मॉनिटर कर रही है और इस पर नजर बनाए हुए है।
‘PM’s Pro-Active Approach Against Covid’ | Union Minister Piyush Goyal ( @PiyushGoyal ) at #IndiaNewsManch
Watch live on #NewsX TV & #NewsX YouTubehttps://t.co/Nxv1B6oPlY
( @DailyhuntApp @NewsX @IndiaNews_itv) pic.twitter.com/Ra2Ko7oDzJ
— NewsX (@NewsX) December 23, 2022
क्रिसमस और नए साल का उत्साह फीका न पड़े इसलिए पीयूष गोयल ने कहा की जिन लोगों ने अभी तक कोरोना की बूस्टर डोज नहीं ली है, वो तुरंत लगवा लें। अंतराष्ट्रीय फ्लाइट्स और यात्रियों पर जो भी फैसला होगा वो डॉक्टरों और मेडिकल प्रोफेशनल्स के सुझाव पर लिया जाएगा। उन्होंने इंडिया न्यूज़ के मंच से लोगों से अपील करते हुए कहा की आप लोग वापस से कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर को अपनाए।
ये भी पढ़ें : जनता की आशाओं के अनुरूप प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कर रहे कार्य : धामी
ये भी पढ़ें : तेलगांना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा, तेलगांना में ‘Hidden Dictatorship’
ये भी पढ़ें : G20 के रूप में भारत के पास अच्छा मौका, बना सकता है अपना इमेज : मनीष तिवारी
ये भी पढ़ें : India News Manch पर पंजाब के सीएम भगवंत मान, कहा- ‘हमारे एजेंडे को एक्सेप्ट कर रहे लोग’