Piyush Goyal gets additional charge of Consumer Ministry: पीयूष गोयल को मिला उपभोक्ता मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार

0
287

केंद्र सरकार में मंत्री रहे रामविलास पासवान के निधन के बाद अब उनका मंत्रालय पीयूष गोयल संभालेंगे। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इसकी जानकारी राष्ट्रपति भवन ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से दी। अब पीयूष गोयल के पास रेल मंत्रालय, वाणिज्य-उद्योग मंत्रालय के साथ-साथ उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यदिया गया है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक ने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय मंत्री के निधन पर देश में राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। सरकारी दफ्तरों में झंडा आधा झुका रहेगा। शनिवार को रामविलास पासवान का अंतिम संस्की्न पटना में किया जाएगा। ऐसे में केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में रविशंकर प्रसाद पटना में मौजूद रहेंगे। रामविलास पासवान दलित राजनीति का बड़ा चेहरा थे। उन्होंने गरीबों और किसानों के लिए बहुत काम किए। सरकार चाहे किसी की भी रही हो लेकिन राम विलास पासवान हर सरकार में मंत्री रहे।