Pitru Paksha: पितृपक्ष की शुरुआत 17 सितंबर से शुरू हो रही हैं, भूल कर भी ना करें इन 3 चीजों की खरीदारी

0
1507
पितृपक्ष की शुरुआत 17 सितंबर से शुरू हो रही हैं, भूल कर भी ना करें इन 3 चीजों की खरीदारी
पितृपक्ष की शुरुआत 17 सितंबर से शुरू हो रही हैं, भूल कर भी ना करें इन 3 चीजों की खरीदारी

Pitru Paksha, नई दिल्ली: इस साल पितृपक्ष की शुरुआत 17 सितंबर से हो रही है, जो 2 अक्टूबर तक रहने वाला है. अगर आपके पितृ भी आपसे नाराज है, तो आप पितृपक्ष के दौरान उन्हें काफी आसानी से प्रसन्न कर सकते हैं. पितरों का प्रसन्न होना काफी जरूरी होता है, पितृ पक्ष के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता जैसे- नया घर, नई गाड़ी, जमीन, वस्त्र इत्यादि की खरीदारी जैसे कार्यों पर रोक लग जाती है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आपको पितृपक्ष के दौरान किन चीजों को भूलकर भी नहीं खरीदना चाहिए.

भूलकर भी ना करें इन 3 चीजों की खरीदारी

  • कहा जाता है कि झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है, ऐसे में हमें पितृपक्ष में झाड़ू कभी भी नहीं खरीदनी चाहिए. ऐसा करने से धन हानि हो सकती है, इसीलिए हमें पितृपक्ष में भूलकर भी झाड़ू घर नहीं लानी चाहिए.
  • पितृपक्ष में नमक की खरीदारी को बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता, अर्थात हमें नमक खरीदने से बचना चाहिए. कहा जाता है कि इसके तीक्षण स्वाद की वजह से हमें श्राद्ध पक्ष में इसे नहीं चखना चाहिए.
  • शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाया जाता है, शनि की दृष्टि तीक्षण होती है. ऐसे में हमें पितृपक्ष के दौरान सरसों के तेल को भी खरीद कर अपने घर नहीं लाना चाहिए.

शास्त्रों में दी गई जानकारी के अनुसार, अगर पितृपक्ष में हम इन तीनों चीजों में से किसी को भी चीज को अपने घर में लाते हैं, तो त्रिदोष लग जाता है. इसके विपरीत, अगर आप इन चीजों का दान करना चाहे, तो कर सकते हैं. त्रिदोष जीवन में कई प्रकार की परेशानियों को बढ़ा देता है.