Aaj Samaj (आज समाज), Pithoragarh Road Accident, देहदरादून: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक बोलेरो जीप के आज सुबह गहरी खाई में गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। प्रारंभिक सूचना के अनुसार जीप बागेश्वर के सामा से पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी ब्लाक स्थित होकरा मंदिर जा रही थी। इस बीच होकरा मंदिर से पहले ही गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के शिकार लोग बागेश्वर तहसील के कपकोट, शामा और भनार के बताए जा रहे है।
मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और हादसे की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि जीप करीब 600 मीटर से अधिक गहरी खाई से गिरते हुए नदी तक जा पहुंची है, जबकि लोगों के शव खाई के बीच नजर आ रहे हैं।
पिथौरागढ़ आपदा कंट्रोल रूम के मुताबिक थाना नाचनी द्वारा अवगत कराया गया कि मसूरी -होकरा मोटर मार्ग पर सप्लाई गोदाम के पास एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है। घटनास्थल के लिए पुलिस फोर्स नाचनी, एसडीआरएफ और एम्बुलेंस व राजस्व टीम रवाना हो गई है। कपकोट से एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके के लिए निकली है। वाहन में लगभग 10 लोग सवार थे निजमें से नौ लोगों की मौत की प्रारंभिक सूचना है।
यह भी पढ़ें :
कहा, पूर्व सरकारों और रिवायती पार्टियों ने कभी प्रदेश के विकास पर फोकस नहीं किया…
कहा, देश तभी प्रगति करता है जब उसके निवासी खुशहाल हों Punjab News Update (आज…
Sapna Choudhary Dance Viral: हरियाणवी की मशहूर डांसर सपना चौधरी का क्रेज देश-विदेश में मशहूर…
कहा, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी Punjab News…
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…