Pithoragarh Road Accident: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में खाई में गिरी बोलेरो, 9 लोगों की मौत

0
269
Pithoragarh Road Accident
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में नदी में गहरी खाई में गिरी बोलेरो जीप, 9 लोगों की मौत

Aaj Samaj (आज समाज), Pithoragarh Road Accident, देहदरादून: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक बोलेरो  जीप के आज सुबह गहरी खाई में गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। प्रारंभिक सूचना के अनुसार जीप बागेश्वर के सामा से पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी ब्लाक स्थित होकरा मंदिर जा रही थी। इस बीच होकरा मंदिर  से पहले ही गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के शिकार लोग बागेश्वर तहसील के कपकोट, शामा और भनार के बताए जा रहे है।

नदी तक जा पहुंची बोलेरो, शव खाई के बीच

मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और हादसे की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि जीप करीब 600 मीटर से अधिक गहरी खाई से गिरते हुए नदी तक जा पहुंची है, जबकि लोगों के शव खाई के बीच नजर आ रहे हैं।

जानिए पुलिस ने क्या कहा

पिथौरागढ़ आपदा कंट्रोल रूम के मुताबिक थाना नाचनी द्वारा अवगत कराया गया कि मसूरी -होकरा मोटर मार्ग पर सप्लाई गोदाम के पास एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है। घटनास्थल के लिए पुलिस फोर्स नाचनी, एसडीआरएफ और एम्बुलेंस व राजस्व टीम रवाना हो गई है। कपकोट से एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके के लिए निकली है। वाहन में लगभग 10 लोग सवार थे निजमें से नौ लोगों की मौत की प्रारंभिक सूचना है।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.