इशिका ठाकुर,करनाल :
पुरी पीठ के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज की धर्म सभा सनातन धर्म मंदिर में 22 को पुरी पीठ के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज राष्ट्र के उत्कर्ष के साथ अखंड भारत के विचार की अलख जगाने के लिए कर्ण नगरी आएँगे ।
हिन्दू राष्ट्र निर्माण के लक्ष्य की पूर्ति
यहाँ पर शंकराचार्य जी श्री सनातन धर्म मंदिर कुँजपुरा रोड़ के सभागार में 22 नवंबर को शाम पाँच बजे धर्म सभा को संबोधित करेंगे । यह जानकारी महामंडलेश्वर गीतामनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी ने दी । वह करनाल में श्री सनातन धर्म मंदिर में पत्रकारों से बात कर रहे थे । उन्होंने बताया कि आने वाले ढाई वर्ष की अल्पावधि में हिन्दू राष्ट्र निर्माण के लक्ष्य की पूर्ति के लिए अनन्त श्री विभूषित श्री गोवद्र्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती जी परिव्राजक मर्यादा का पालन करते हुए इस वृद्धावस्था में भी अपने परिकरों सहित राष्ट्रोत्कर्ष अभियान के अन्तर्गत भारत और नेपाल के विभिन्न क्षेत्रों में धर्मसभा एवं सगोष्ठियों के माध्यम से सनातन-वैदिक संस्कृति के प्रति स्वस्थ वैचारिक क्रांति का सूत्रपात कर रहे हैं ।
इसी क्रम में श्री गोवद्र्धन मठ पुरी पीठाधिश्वर शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज का राष्ट्रोत्कर्ष अभियान यात्रा के क्रम में भारत के छत्तीसगढ़, गुजरात, दिल्ली एवं हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों की यात्रा करते हुए वीरों की भूमि करनाल में आगमन हो रहा है । इसका आयोजन पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वागत समिति करनाल द्वारा किया जा रहा हैं । श्री शंकराचार्य जी 22 नवंबर को शाम पाँच बजे श्री सनातन धर्म मंदिर कुँजपुरा रोड़ के सभागार में विशाल धर्म सभा को संबोधित करेंगे । इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को लेकर शहर के नागरिकों के सहयोग से तैयारियाँ की जा रही हैं । इस आयोजन को भव्य और यादगार बनाने के लिए शहर की विभिन्न संस्थाओं विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठनों के सहयोग से तैयारियाँ की जा रही हैं । स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने सभी शहर वासियों से पुरी पीठ के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के ऐतिहासिक प्रवास को यादगार बनाने के लिए अपनी सहभागिता निभाने की अपील की है ।
आज उन्होंने शहर के संगठनों के प्रतिनिधयों की बैठक लेकर इस कार्यक्रम को लेकर मागर्दर्शन किया । उन्होंने सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये । आयोजक मण्डल ने इस निमित्त अपना कार्यालय श्री सनातन धर्म मंदिर, कुँजपुरा रोड़ पर स्थापित किया है । जहाँ पर शंकराचार्य जी की धर्मसभा प्रस्तावित है । सभी कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छूटे, इसके लिये आयोजक मण्डल दिन-रात अनवरत लगे हुए हैं।
ये भी पढ़ें : सीएम मीडिया सलाहकार अमित आर्य ने पत्रकार नरेंद्र जोशी के पिता के निधन पर व्यक्त किया शोक
ये भी पढ़ें : हिंदी भाषा को अपने व्यवहार में लागू करें – डॉ आर पी सैनी
ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर