करनाल, 13अप्रैल, इशिका ठाकुर:
करनाल जिले में पिटबुल के इंसानों के ऊपर होने वाले हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे। कुछ महीने पहले भी करनाल में ही एक पिटबुल के द्वारा एक छोटी बच्ची पर हमला किया गया था जिसमें बच्चे का मुंह बुरी तरीके से पिटबुल के द्वारा नोचा गया था। वही आज भी एक दिल दहलाने वाला मामला करनाल से सामने आया है जहां पर पिटबुल कुत्ते के द्वारा 30 वर्षीय युवक के प्राइवेट पार्ट को काट लिया गया। जिसके कारण युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।
पीड़ित युवक गंभीर रूप से घायल
जानकारी के अनुसार करनाल के घरौंडा कस्बे के गाँव बिजना का रहने वाला 30 वर्षीय करण जब आज सुबह आपने खेत में कुछ काम जा रहा था तो उस समय उसके खेत में गेहूं के फानो के तूड़ी बनाने वाली रीपर मशीन खड़ी हुई थी जिसके नीचे पिटबुल कुत्ता बैठा हुआ था।
पीड़ित युवक करण जैसे ही अपने खेत में रीपर मशीन के पास पहुंचा तो एकदम से पिटबुल कुत्ते ने उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। काफी कोशिश करने के बाद भी जब पिटबुल कुत्ते के द्वारा पीड़ित युवक के प्राइवेट पार्ट को नहीं छोड़ा गया तो उनके पास जो एक कपड़ा था उससे उन्होंने अपने हाथ में लेकर कुत्ते के मुंह में डाला और बड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने अपने आप को कुत्ते से छुड़वाया। लेकिन उस समय तक पीड़ित युवक गंभीर रूप से घायल हो चुका था।
जैसे ही आसपास के लोगों ने उसके चिल्लाने की आवाज सुनी तो वहां पर आसपास के किसान जो खेत में काम कर रहे थे वह पहुंचे और उसको घायल अवस्था में घरौंडा के नागरिक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहां पर डॉक्टर के द्वारा उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसको करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। हमला इतना खतरनाक था कि कुछ घंटों तक पीड़ित युवक बेसुध हालत में रहा। अभी भी पीड़ित युवक की हालत काफी नाजुक बनी हुई है जिसका करनाल के नागरिक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
सभी ने मिलकर कुत्ते को लाठियों के साथ मार दिया
पीड़ित युवक के परिजनों ने बताया कि यह कुत्ता पिछले करीब 1 सप्ताह से गांव में घूम रहा है इतने 2 दिन पहले भी एक व्यक्ति पर हमला किया था। उन्होंने कहा कि यह किसी राणा नामक व्यक्ति का कुत्ता है जो खुले में घूमता रहता है और इस के काटने से गांव में बहुत ज्यादा दहशत फैली हुई है। आलम यह हो गया है कि अब गांव वालों घरों से बाहर निकलने से डर रहे थे सभी गांव वालों ने फैसला लिया और सभी ने मिलकर इस कुत्ते को लाठियों के साथ मार दिया। इस मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई है। ताकि कुत्ते के मालिक का पता लगाकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। सूचना मिलने के बाद पुलिस करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पहुंच चुकी, जहां घायल युवक और उसके परिजनों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
यह भी पढ़ें : Summer skincare tips: गर्मी के मौसम में पाएं हेल्दी बॉडी और ग्लोइंग स्किन
यह भी पढ़ें : Legally Speaking : उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद की बहन और भांजी ने दाखिल की सरेंडर अर्जी, गुरुवार होगी सुनवाई
यह भी पढ़ें : नसीबपुर में मनाया पंजाब नेशनल बैंक का 129वां स्थापना दिवस
Connect With Us: Twitter Facebook