प्रवीण वालिया, करनाल :
जिले के गांंव उचानी में बारिश के पानी से भरे गहरे गड्डे में 2 मासूमों की डूबने से मौत हो गई। बता दें कि महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य के लिए खोदे गए इन गड्ढों में बारिश का पानी भरा हुआ था। इस  बीच दोनों मासूमों को क्या पता था कि यह गड्ढा ही उनकी मौत का सबब बन जाएगा। बताया जाता है कि 11 वर्षीय कृष्णकांत उचानी गांव में अपने मामा के घर आया हुआ था। वहीं इतफाक से 9 वर्षीय जस्सी नामक बालक भी मामा के घर आया हुआ था। लगभग 11 वर्षीय कृष्णकांत व जस्सी दोनों अन्य बच्चों संग खेलने के लिए महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए खोदे जा रहे गड्डों के पास जा पहुंचे वहां पर दोनों बच्चे गड्ढे में गिर गए। गड्ढा काफी गहरा होने के कारण वे इस गड्ढे से बाहर नहीं निकल पाए जिस कारण से वे बारिश के पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई। घटना का पता चलते ही परिवार जन शीघ्र ही मौके पर पहुंचे व इन दोनों बच्चों को निकाला। लेकिन बच्चों को बचाया नहीं जा सका है। बताया जाता है कि ये गड्डे मिट्टी के जांच  के लिए खोदे गए थे लेकिन उनके चारों ओर कोई भी साइन बोर्ड या तारें इत्यादि न लगी होने के कारण यह हादसा हो गया और मासूमों को अपनी जान गंवानी पड़ी। लोगों का कहना है विभाग को चाहिए था कि यहां पर कोई चेतावनी का साइन बोर्ड या इसके चारों ओर तारें लगावानी चाहिए थी ताकि कोई हादसा न होता। लोगों का कहना है कि क्यों हर बार किसी हादसे के बाद से ही प्रशासन व सरकारी अमला जागता है।