कुत्ते ने बच्चे को कई जगह से काटा, अस्पताल में चल रहा इलाज
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: जिले के एक गांव में घर के बाहर खेल रहे बच्चे को कुत्ते ने काट लिया। कुत्ते क काटने से बच्चा घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल मं भर्ती कराया गया। जहां पर बच्चे का इलाज चल रहा। कुत्ते ने बच्चे को कई जगह से काटा है।

घटना गांव बहू अकबरपुर की है। थाना बहू अकबरपुर के जांच अधिकारी अमित ने बताया कि बच्चे को पिट बुल कुत्ते के काटने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पर पहुंची और डॉक्टर से एम-एलआर प्राप्त की। पुलिस ने पीड़ित बच्चे के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की।

आसपास के लोगों ने बच्चे को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया

पीड़ित बच्चे की मां रेखा ने बताया कि घर के बाहर बेटा रचित अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। अचानक रवि नामक युवक के पालतु पिट बुल कुत्ते ने बच्चों पर हमला कर दिया। कुत्ते ने उसके बच्चे रचित को बुरी तरह से घायल कर दिया। पड़ोसी संजय व अन्य लोगों ने उसके बच्चे को कुत्ते के चंगुल से छुड़वाया।

मालिक के पास कुत्ता पालने का लाइसेंस नहीं

पीड़ित बच्चे की मां रेखा ने बताया कि पिट बुल कुत्ते के मालिक रवि के पास कुत्ता पालने का कोई लाइसेंस नहीं है। साथ ही कुत्ते को कोई इंजेक्शन भी नहीं लगवाया गया था। रवि ने लापरवाही करते हुए कुत्ते को गली में खुला छोड़ दिया, जिसके कारण कुत्ते ने हमला किया।

हरियाणा में कुत्ता पालने के नियम

हरियाणा में अब कोई भी शख्स बिना अनुमति कुत्ता नहीं पाल सकेगा। प्रदेश में अब सभी को कुत्ता पालने का लाइसेंस लेना होगा। इसके लिए लोगों को सरल पोर्टल पर आवेदन करना होगा। हरियाणा सरकार इसे सख्ती से लागू करने के मूड में है।

अगर कोई शख्स नियमों का उल्लंघन करता है तो पांच हजार रुपये जुर्माना और कैद का प्रावधान भी करने जा रही है। खास बात यह है कि एक मकान मालिक सिर्फ एक ही कुत्ता रख सकेगा। कुत्ते को सार्वजनिक स्थान पर ले जाने से पहले मुंह पर मुखौटा लगाना अनिवार्य होगा, ताकि किसी को काट न सके।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के करनाल, कुरुक्षेत्र और पानीपत में गरीबी बढ़ी