Pinjore News: सुरजपुर-सुखोमाजरी बाइपास की सड़क टूटने पर जानजोखिम में डालकर नदी से निकल रहे वाहन

0
10
Pinjore News: सुरजपुर-सुखोमाजरी बाइपास की सड़क टूटने पर जानजोखिम में डालकर नदी से निकल रहे वाहन
Pinjore News: सुरजपुर-सुखोमाजरी बाइपास की सड़क टूटने पर जानजोखिम में डालकर नदी से निकल रहे वाहन
पिंजौर, 28 जून। मैनपाल :पिंजौर में ट्रैफिक की समस्या के समाधान को लेकर सुरजपुर-सुखोमाजरी बाइपास का निर्माण किया गया, पिंजौर में जाम की समस्या से बचने के लिए ज्यादातर बड़े वाहन निर्माणाधीन बाइपास से निकल रहे हैं, कई दिनों से बाइपास की आरयूबी के नजदीक नदी किनारे सड़क टुटने के बाद वाहन नदी में से निकल रहे जिससे लोगो को काफी परेशानी हो रही है, उक्त समस्या से लोगो ने प्रदीप चौधरी विधायक कालका को अवगत करवाया जिसके बाद तुरन्त प्रभाव से शुक्रवार को विधायक चौधरी बाइपास जहा सड़क टुट गई थी वहां पहुंचकर निरीक्षण किया उनके साथ पवन कुमारी शर्मा महासचिव प्रदेश महिला कांग्रेस, नरेश मान पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, चंचल शर्मा उपाध्यक्ष प्रदेश महिला कांग्रेस, रणदीप राजू पिंजौर इंचार्ज, अशवनी चुन्ना, गुरभाग धमाला, रामकरण, प्रीतम, कृषणा शर्मा, कोरा खान, मदनलाल, रघुबीर, निर्मला, जीतराम, मेवा सिंह और मोनू आदि भी मौजूद रहे।
विधायक चौधरी ने बताया कि सड़क टुटने और आरयूबी का रास्ता बन्द होने के कारण छोटे, बड़े वाहन चालक अपनी जानजोखिम में डालकर नदी में से निकल रहे हैं इससे नदी में वाहन चालकों पर हर समय हादसे का खतरा बना रहता है। यही नही बरसाते कभी भी शुरू हो सकती है उस समय नदी में ऊपर से काफी ज्यादा पानी आता है जिसके बाद वाहनो का नदी में से भी रास्ता बिल्कुल बन्द हो जाएगा और वाहनो को पिंजौर के मेन बाजार से निकलना पड़ेगा जिससे बाजार में ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ जाएगी उधर वाहनो का भी समय व तेल बर्बाद होगा।

दो माह से आरयूबी का भी रास्ता हुआ बन्द

मौके पर निरीक्षण के दौरान मिली जानकारी के मुताबिक बाइपास में रेलवे लाइन के नीचे आरयूबी का काम चल रहा है जिसमें वाहनो के टूलेन बन चुकी थी जिसमे से वाहनो को निकालना भी शुरू कर दिया गया था परन्तु करीब दो माह से उस रास्ते को भी बन्द कर दिया गया जिससे वाहनो को मजबूरन नदी से निकलना पड़ रहा है। आरयूबी के बॉक्स से आगे पहाड़ी की मिट्टी से बचाव के लिए ओर बॉक्स बनाए जा रहे हैं काम के चलते ही रास्ता बन्द किया गया था। मौके से विधायक चौधरी ने एनएच एक्सईएन जोगिंदर सिंह रंगा को फोन करके लोगो की उक्त समस्या का जल्द समाधान करवाने के लिए कहा, विधायक ने बताया कि एक्सईएन रंगा ने बरसात से पहले आरयूबी के रास्ते का काम पूरा करवाकर वाहनो के लिए इसे खोलने का आश्वासन दिया है।

7 वर्ष पहले शुरू हुए बाइपास का काम नही हुआ पूरा

पिंजौर शहर में से छोटे-बड़े करीब 70 प्रतिशत वाहन बद्दी, बरोटीवाला व नालागढ़ की ओर जाते हैं, सैकड़ों कारखानों में जाने वाले भारी भरकम सामान से लोड बड़े-बड़े वाहन पिंजौर के तंग बाजार से ही होकर निकलते हैं, जिस कारण अवसर यहां पर जाम की समस्या यहती है। इसी के समाधान के लिए सरकार ने पिंजौर को बाईपास करने के लिए सूरजपुर से सुखोमाजरी बाईपास को मंजूरी देकर निर्माण 2017 में शुरू करवाया था। जिसके लिए 1 मई 2017 को केंद्रीय मंत्री ने बाईपास का शिलान्यास किया था। 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी बाइपास का काम पूरा नही हो पाया जिसका खामियाजा प्रतिदिन हजारों वाहनो को परेशान होकर भुगतना पड़ रहा है।
SHARE