Pinjore News: प्रदेश कांग्रेस महासचिव ने पूर्व मुख्यमंत्री भुपिंदर सिंह हुड्डा से भेंट की, जिम्मेदारी देने पर जताया आभार 

0
250
पूर्व मुख्यमंत्री से भेंटकर आभार जताते हुए

 

पिंजौर (आज समाज): हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव पवन कुमारी शर्मा ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से उनके निवास स्थान पर जाकर भेंट वार्ता की । पवन कुमारी शर्मा ने बताया कि हाल ही में उन्हें हरियाणा इलेक्शन मेनिफेस्टो कमेटी में महिला सशक्तिकरण सब कमेटी में नियुक्त किया गया है जिसको लेकर वह बढ़-चढ़कर महिलाओं को साथ जोड़कर उनकी समस्याओं को जानकर उनके निवारण हेतु चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने का कार्य करेंगे। इसके लिए नारी न्याय चौपाल कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे । उन्होंने कहा की कांग्रेस हाई कमान द्वारा सौंपी गई इस जिम्मेदारी को वह बखूबी निभाएंगी जिसको लेकर उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलकर उनका धन्यवाद किया । इसके साथ ही उन्होंने हल्का कालका विधायक प्रदीप चौधरी का भी आभार व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण सब कमेटी के तहत ज्यादा से ज्यादा महिलाओं से संपर्क साधा जाएगा और उनको आ रही समस्याओं की जानकारी प्राप्त की जाएगी महिलाओं की मांगों को जाना जाएगा इसके लिए विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। पवन कुमारी शर्मा ने कहा कि वह सदैव ही कांग्रेस पार्टी की नीतियों का अनुसरण करते हुए पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाने के लिए तत्पर रहेंगी।