Pinjore News: भाजपा युवा प्रभारी से मिलकर युवाओं की समस्याओं से करवाया अवगत

0
169
भाजपा युवा प्रभारी से मुलाकात करते हुए
भाजपा युवा प्रभारी से मुलाकात करते हुए
पिंजौर (आज समाज): मंगलवार को हेल्पिंग हैंड यूथ क्लब के अध्यक्ष मुकुल ठाकुर ने भाजपा प्रभारी एंव विधायक भव्य बिश्नोई से चंडीगढ़ में मुलाकात करके उन्हें क्षेत्र के युवाओं की समस्याओं से अवगत करवाया ठाकुर ने कहा कि कालका हल्का में बहुत युवा पढ़ाई के बाद रोजगार की तालाश में लगे हुए हैं, हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं के रोजगार के लिए कौशल रोजगार आदि के तहत जो रोजगार दिए गए हैं उसमें हमारे क्षेत्र के अंदर बाहर दूसरे हलकों के युवाओं को रोजगार मिला हुआ है जबकि प्राथमिकता हमारे स्थानीय युवाओं को मिलनी चाहिए थी कहा कि वो सरकार से कहकर स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाए ठाकुर ने प्रभारी को पिंजौर में आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि वो पार्टी के साथ जोड़ने के लिए एक जनसभा को सम्बोधित करे। कहा कि कालका हल्का आज भी पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल द्वारा करवाए कार्य व दिए गए रोजगार को भुला नही पाए है।