Pinjore News : पिंजौर के सीताराम मंदिर में 21 जुलाई को लगेगा निशुल्क मेडिकल कैंप, सांसद कार्तिकेय शर्मा करेंगे कैंप का उद्घाटन

0
251
Pinjore News : पिंजौर के सीताराम मंदिर में 21 जुलाई को लगेगा निशुल्क मेडिकल कैंप, सांसद कार्तिकेय शर्मा करेंगे कैंप का उद्घाटन
  • पंडित केदारनाथ हॉस्पिटल और चैरिटेबिल ट्रस्ट की तरफ से लगाया जाएगा कैंप

Pinjore News | पिंजौर। पंडित केदारनाथ हॉस्पिटल और चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से पिंजौर में 21 जुलाई को मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह मेडिकल कैंप पिंजौर की सीताराम मंदिर में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक लगाया जाएगा। इस कैंप का उद्घाटन सांसद कार्तिकेय शर्मा (MP Kartikeya Sharma) करेंगे। इस मेडिकल कैंप में विभिन्न प्रकार के टेस्ट नि:शुल्क किए जाएंगे।  कैंप में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर्स की टीम रोगियों की जांच करेगी।

कैंप में विशेष तौर पर आंखों से जुड़े, सामान्य रोग और हड्डी रोग इन तीनों डिपार्टमेंट के डॉक्टर पहुंचेंगे। कैंप से सभी दवाइयां भी निशुल्क ही को दी जायेंगी । आप सभी से अनुरोध है कि इस कैंप में ज्यादा से ज्यादा संख्या में
पहुंच कर लाभ उठाएं।

शर्मा परिवार के प्रयासों से अंबाला में कोरोना काल से लग रहे मेडिकल कैंप

जिक्रयोग है कि पंडित केदारनाथ अस्पताल और चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से पिछले कई वर्षों से समाज सेवा के कार्य किया जा रहे हैं। कोरोना काल के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा (Former Cabinet Minister Venod Sharma), अंबाला नगर निगम मेयर शक्ति रानी शर्मा (Mayor Shakti Rani Sharma) व सांसद कार्तिकेय शर्मा के प्रयासों से पूरे अंबाला को सेनीटाइज करवाया गया और इम्यूनिटी बूस्टर किट का वितरण किया गया था। इसके साथ ही पंडित केदारनाथ अस्पताल और चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से जनता की सुविधा के लिए अंबाला में मेडिकल कैंपों का आयोजन किया जाने लगा।

इन मेडिकल कैंप में जरूरतमंदों को निशुल्क दवा वितरित की गई। वही आंखों के रोगियों के लिए निशुल्क ऑपरेशन की सुविधा भी प्रदान की गई। इन मेडिकल कैंपों के लगातार आयोजन से अंबाला की जनता को बहुत लाभ हुआ और अब अंबाला की ही तर्ज पर पिंजौर में भी मेडिकल कैंपों का आयोजन शुरू किया जाने लगा है।

पंडित विनोद शर्मा और मेयर शक्तिरानी शर्मा ने बच्चों को साईकिलें और जूते बांटे 

शर्मा परिवार हमेशा से समाज सेवा में अग्रणी रहा है। अंबाला की मेयर बनने के बाद शक्ति रानी शर्मा ने समाजसेवा के कार्यों को और बढ़ाया। पंडित विनोद शर्मा और मेयर शक्तिरानी शर्मा ने अंबाला के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को जूते वितरण करवाने का कार्य किया। इसके साथ ही सरकारी स्कूलों में 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाले हजारों जरूरतमंद बच्चों को साइकिल बांटने की सेवा ली।

पंडित विनोद शर्मा का कहना है कि साइकिल मिलने से बच्चे समय पर स्कूल जाकर अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। वहीं मेयर शक्तिरानी शर्मा का कहना है कि साइकिल मिलने से बच्चों में बच्चों को दूर स्कूल जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। जिससे बच्चे अच्छे से पढ़ाई में मन लगा सकेंगे।

यह भी पढ़ें : Paris Olympics 2024 India : पेरिस ओलंपिक में आकर्षण का केंद्र होगा इंडिया हाउस