पोषित बापौली के नाम से शुरू होगा पायलट प्रोग्राम

0
313

आज समाज डिजिटल, पानीपत:


पानीपत। जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला महिला बाल विकास द्वारा बापौली ब्लॉक से पोषित बापौली के नाम से पायलट प्रोग्राम की शुरूआत की जाएगी। इस कार्यक्रम की शुरूआत में बापौली ब्लॉक के 20 आंगनवाड़ी केन्द्रों को शामिल किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग का यह कार्यक्रम गर्भवती महिलाओं और आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों अंत्यंत लाभदायी होगा।

बापौली ब्लॉक में मिले थे ऐनमिया के ज्यादा केस

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत आगंनवाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चों और गर्भवती महिलाओं का हर महीने स्वास्थ्य विभाग की मदद से स्वास्थ्य चैकअप किया जाएगा और साथ-साथ ऐनमिया कैम्प भी लगाया जाएगा। क्योंकि शुरूआती दौर में जिला के बापौली ब्लॉक में ही ऐनमिया के ज्यादा केस मिले थे। उपायुक्त ने बताया कि विभाग का यह कार्यक्रम कुपोषित बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर विशेष रूप से कारगर साबित होगा।

आगनवाड़ी केन्द्रों में फूल पौधे लगाकर किचन गार्डनिंग का नाम दिया जाएगा

महिला और बाल विकास की ओर से पोषण अभियान की समन्यवक डॉ. श्रेेया मिड्ढा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत वन विभाग की मदद से आगनवाड़ी केन्द्रों में फूल पौधे लगाकर किचन गार्डनिंग का नाम दिया जाएगा, जोकि महिलाओं को प्रेरित करने का काम करेगा। उन्होनें बताया कि इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं की काउंसिलगं की जाएगी ताकि वे गर्भावस्था में अपने स्वास्थ्य की अच्छी प्रकार से देखभाल कर सकें। इन सब  आगंनवाड़ी केन्द्रों को पोषित वाटिका का नाम दिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी प्राग जसवाल भी मौजूद रहें।