Yamunanagar News: यमुनानगर में खंडहर मकान का पिलर गिरा, मलबे में में दबे चार बच्चे, एक की मौत

0
66
Yamunanagar News: यमुनानगर में खंडहर मकान का पिलर गिरा, मलबे में में दबे चार बच्चे, एक की मौत
Yamunanagar News: यमुनानगर में खंडहर मकान का पिलर गिरा, मलबे में में दबे चार बच्चे, एक की मौत

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Yamunanagar News (आज समाज) यमुनानगर: खंडहर मकान का पिलर गिरने से मकान अंदर खेल रहे 4 बच्चे मलबे में दब गए। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना बुड़िया क्षेत्र में गत देर रात को घटित हुई। मृतक बच्चे की पहचान अमान के रूप में हुई।

घायल बच्चों में अब्दुल सोवाग, नेविश और सूफियान शामिल हैं। बूडिया थाना प्रभारी नर्सिंग सिंह ने बताया कि एक मकान की बालकनी गिरने से 4 बच्चे घायल हो गए। जब हमारी टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि एक बच्चे की मौत हो चुकी है। मकान काफी पुराना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।

एक बच्चे को टूटे दोनों पैर

घायल बच्चों के मामा राकिब ने बताया कि हादसा देर रात को हुआ। वजह से बच्चों को संभलने का मौका नहीं मिला। परिजनों के अनुसार हादसे में जो 3 बच्चे घायल हुए हैं, उनमें से एक के सिर में चोट आई है। दूसरे बच्चे के सिर और पैर में चोट आई है। इसके अलावा तीसरे बच्चे के दोनों पैर टूट गए हैं।

ये भी पढ़ें : दिल्ली कूच के लिए रवाना जत्थे को वापस बुलाया