मिहा सिंह, बिलासपुर :
कस्बा बिलासपुर के काली माता मंदिर मौहल्ला स्थित काली माता मंदिर के मुख्य द्वार पर जमा गंदगी के ढेरों से मंदिर में आने वाले श्रदालुओं को भारी परेशानी हो रही है। वही काली माता मंदिर मौहल्ला के दुकानदारों मोहित, लज्जाराम, मामचंद, अश्वनी, पिंकी, राहुल आदि का कहना है कि काली माता मंदिर के मुख्य द्वारा पर लंबे समय से लगे गंदगी के ढेरों को नही उठाया गया। जो काली माता मंदिर पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला के मुख्य द्वार के सामने गली गंदगी फैल चुकी है। जिससे गली से गुजरने वाले लोगों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र व गुरूद्वारा साहिब भी है। स्थानिय लोगों का कहना है कि पहले पंचायत के कार्यकाल में सरपंच को कहकर गंदगी को उठवा दिया जाता था। अब सरपंच का कहते है कि उनका कार्यकाल समाप्त हो चुका है। कई बार बी.डी.पी.ओ से भी गंदगी उठवाने की गुहार लगा चुके है। बारिश के चलते मंदिर के द्वारा पर पड़ा कचरा गीला होकर उसमें बदबूं हो रही है। आवारा सुअर गंदगी में मुंह मारकर गंदगी को गली में बिखेर देते हैं। जिसे पूरी गली व मौहल्ले में बदबूं हो जाती हैं। उपरोक्त दुकानदारों का कहना है कि मौहल्ले में कभी भी कोई बिमारी फैल सकती है। काली माता मंदिर के लोगों की प्रशासन से मांग है कि काली माता मंदिर के आगे लगे गंदगी के ढेरों को उठवाया जाए। कछ दिन पहले एस.डी.एम बिलासपुर के संज्ञान में मामले को लाया गया था। उन्होंने तुरंत कार्यवाही कर सफाई कर्मचारियों को भेज गंदगी को उठवाया था। तब जाकर मौहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली थी। कुछ दिन बाद हालात पहले से भी बदतर हो गए। अब फिर मौहल्ले के लोग एस.डी.एम को मिलने का मन बना रहें हैं।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.